आर्यन खान शाहरुख खान और गौरी खान के पहले बेटे हैं. दंपति की एक बेटी, सुहाना खान और एक बेटा अबराम भी हैं. आज हम आपको आर्यन के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं.
आर्यन खान की बॉलीवुड में एंट्री
करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' का शुरुआती सीक्वेंस तो आपको याद ही होगा, जहां हमने जया बच्चन की बांह में एक युवा राहुल को देखा था? खैर, वह कोई और नहीं बल्कि आर्यन खान थे. आर्यन खान ने बाद में शाहरुख खान और प्रीति जिंटा-स्टारर 'कभी अलविदा ना कहना' में भी अभिनय किया.
आर्यन ने 'द लायन किंग' के लिए डबिंग किया
2019 में, आर्यन खान ने 'द लायन किंग' (The Lion King) के हिंदी वर्जन के लिए डब किया था. उन्होंने सिम्बा को आवाज दी और बिल्कुल अपने पिता की तरह लग रहे थे और प्रशंसक अनुमान लगाते रहे थे कि कौन है. शाहरुख खान ने भी अपने बेटे आर्यन को सिंबा के नाम से अनोखे अंदाज में पेश किया. उन्होंने टीम इंडिया की जर्सी पहने अपनी और आर्यन की एक तस्वीर साझा की थी. शाहरुख की जर्सी पर जहां मुफासा लिखा था, वहीं आर्यन की जर्सी पर सिंबा लिखा था.
एक्टर नहीं डायरेक्टर बनना चाहते हैं आर्यन
आर्यन खान को अभिनय में कोई दिलचस्पी नहीं है और पिता शाहरुख खान ने डेविड लेटरमैन (David Letterman) के शो में इसका खुलासा किया था. उन्होंने कहा कि आर्यन जहां फिल्मों की दुनिया में कदम रखना चाहते हैं, वहीं उन्हें अभिनय से ज्यादा निर्देशन में दिलचस्पी है.
आर्यन खान ने 2021 में ग्रेजुएशन किया
आर्यन खान ने इसी साल यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया से ग्रेजुएशन (Graduation) किया है. उन्हें बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स, सिनेमैटिक आर्ट्स, फिल्म एंड टेलीविजन प्रोडक्शन, स्कूल ऑफ सिनेमैटिक आर्ट्स की डिग्री से सम्मानित किया गया. इस साल मई में वायरल हुई एक तस्वीर में वह ग्रेजुएशन की पोशाक में अपना सर्टिफिकेट पकड़े नजर आ रहे थे.
नव्या नवेली को डेट कर रहे हैं आर्यन खान?
आर्यन खान अमिताभ बच्चन की पोती नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) के करीबी दोस्त हैं. पहले ऐसी अफवाहें थीं कि दोनों डेट कर रहे हैं. हालांकि, बाद में उनके परिवारों ने स्पष्ट किया कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.