16th April History: भारत में 171 साल पहले चली थी पहली रेल...चार्ली चैपलिन का हुआ था जन्म, जानें इतिहास

Updated : Apr 15, 2024 22:45
|
Sakshi Gupta

16th April History: 171 साल पहले शुरू हुआ था भारतीय रेल (Indian Railway) का सफर...इतिहास (Aaj Ka Itihas) में आज का दिन भारतीय ट्रेनों को समर्पित है. 16 अप्रैल 1853 को देश में पहली बार ट्रेन चलाई गई थी. इस ट्रेन को मुंबई (Mumbai) के बोरीबंदर, जो कि अब छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (Chhatrapati Shivaji Terminal) नाम से जाना जाता है, वहां से ठाणे (Thane) के बीच चलाया गया था. 20 डिब्बों वाली इस ट्रेन में 400 यात्री सवार थे. इस ट्रेन ने 35 किलोमीटर का सफर बिना किसी परेशानी के पूरा कर लिया था. आज करोड़ों लोग मीलों का सफर ट्रेनों से ही करते हैं. इतिहास में इसे एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर भी माना जाता है.

इतिहास का दूसरा अंश मशहूर एक्टर चार्ली चैपलिन (Charlie Chaplin) से जुड़ा है. 16 अप्रैल 1889 में जन्मे चार्ली ने पूरी दुनिया को उस वक्त हंसाया, जब पूरा यूरोप आर्थिक महामंदी से गुजर रहा था और पूरी दुनिया में उथल-पुथल का माहौल था. उन्होंने कॉमिक एक्टर और फिल्म मेकर के तौर पर अपना करियर बनाया और पूरा जीवन बस लोगों को हंसाते रहें. उनकी बातों में, अदाकारी में, लहजे में...यहां तक कि उनके हर एक अंदाज में लोगों को हंसाने की कला छिपी हुई थी. अपने शानदार अभिनय और लोगों को हंसाने की कला के लिए चार्ली चैपलिन को साल 1973 में ऑस्कर पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया.

इतिहास का तीसरा अंश हजारों लोगों की मौत से जुड़ा है. 1945 में दूसरे वर्ल्ड वार के दौरान जर्मनी (Germany) और पोलैंड (Poland) बॉर्डर पर स्थित पोमेरैनिया और प्रुसिया के लगभग 10 हजार लोग अपनी जान बचाने के लिए विल्हेम गस्टलोफ नाम के जर्मन जहाज (German Ship) पर सवार हो गए. बाल्टिक सागर में सोवियत की तीन पनडुब्बियों ने इस जहाज पर अटैक कर दिया. जर्मन रिफ्यूजी शिप डूब गया और 7000 लोगों की मौत हो गई थी.

देश और दुनिया में 16 अप्रैल को घटी मुख्य घटनाएं-

  • 2013: ईरान में आए भूकंप में 37 लोगों की मौत हो गई.
  • 2002: दक्षिण कोरिया में विमान दुर्घटना में 120 लोगों की मौत हो गई.
  • 1992: अफगानिस्तान के राष्ट्रपति नजीबुल्लाह ने इस्तीफा दिया.
  • 1990: बिहार के राजधानी पटना के पास एक ट्रेन के दो डिब्बों में विस्फोट हो गया. करीब 80 लोगों की जान गई और 65 अन्य घायल हुए.
  • 1988: उत्तरी इराक के कुर्द आबादी वाले शहर हलबजा पर हुए गैस हमले में हजारों लोगों की मौत हो गई.
  • 1988: फिलिस्तीनी मुक्ति संगठन के शक्तिशाली नेता खलील अल वजीर की उनके घर में हत्या कर दी गई.
  • 1976: आठ साल तक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और 13 साल तक लेबर पार्टी के नेता रहे हैरल्ड विल्सन ने इस्तीफा दे दिया.
  • 1945: एक सोवियत पनडुब्बी के कारण जर्मन शरणार्थी पोत डूब गया, जिससे 7000 लोग मारे गए.

इसे भी पढ़ें- History 15 April: McDonald's ने खोली थी अपनी पहली ब्रांच... देखें आज का बेहद रोचक इतिहास
 

History of the day

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास