17th History April: 17 अप्रैल की तारीख इतिहास (Today History) के सबसे बड़े ज्वालामुखी विस्फोट (Jwalamukhi Blast) की गवाह है. 1815 में 17 अप्रैल के दिन वहां का तमबोरा (Tambora) ज्वालामुखी धमाके के साथ फटा. देश के सुमबवा (Sambuva) द्वीप पर स्थित यह ज्वालामुखी सैकड़ों साल से शांत पड़ा था, लेकिन पांच अप्रैल को इसमें अचानक से कंपन होने लगा और 17 अप्रैल को इसमें भयंकर विस्फोट हुआ. इस हादसे में करीब एक लाख लोग मारे गए थे.
इतिहास का दूसरा अंश भारत में शिक्षा के सबसे बड़े पुरोधा रहे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvapalli Radhakrishnan) से जुड़ा है. 17 अप्रैल 1975 को उनका निधन हुआ था. 5 सितंबर 1888 को जन्मे डॉक्टर राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाता है. वे 27 बार नोबल पुरस्कार के लिए नामित किए गए थे. साल 1954 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया. वे ऐसे शिक्षक रहे, जो देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति बने.
इसके अलावा आज वर्ल्ड हीमोफीलिया डे है. हीमोफीलिया (Hemophilia) यानी वो बीमारी जिससे पीड़ित व्यक्ति को चोट लगने पर खून का थक्का नहीं जम पाता है. ऐसी स्थिति में हल्की सी चोट लगने पर भी ज्यादा खून बह जाता है. इस वजह से ये बीमारी जानलेवा साबित हो सकती है. 1989 में हीमोफीलिया बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विश्व हीमोफीलिया दिवस मनाने की शुरुआत की गई. वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ हीमोफीलिया के संस्थापक फ्रैंक कैनबेल के जन्मदिन के अवसर पर 17 अप्रैल को विश्व हीमोफीलिया दिवस मनाया जाता है.
इसे भी पढ़ें- 16th April History: भारत में 171 साल पहले चली थी पहली रेल...चार्ली चैपलिन का हुआ था जन्म, जानें इतिहास