3 June History: भारत के दो टुकड़े होने का हुआ था ऐलान...देखें आज का इतिहास

Updated : Jun 03, 2024 06:06
|
Editorji News Desk

3 June History: आज से ठीक 77 साल पहले भारत के दो टुकड़े करने का ऐलान हुआ था. 3 जून 1947 को वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन ने भारत के दो हिस्से करके भारत और पाकिस्तान बनाने का ऐलान किया था.

माउंटबेटन ने कांग्रेस और मुस्लिम लीग के नेताओं के साथ लंबे विचार-विमर्श के बाद 3 जून 1947 को भारत को दो देशों में विभाजित करने की योजना का खाका पेश किया. उन्होंने कहा कि भारत की राजनीतिक समस्या का समाधान करने के लिए विभाजन ही आखिरी विकल्प है.

इस बंटवारे ने लाखों लोगों को अपने ही देश में शरणार्थी बना दिया. कहा जाता है कि इस दौरान करीब सवा करोड़ लोग विस्थापित हुए.

इतिहास में किसी राजनीतिक कारण से होने वाला ये सबसे बड़ा विस्थापन था. बंटवारे के दौरान हुए दंगों में लाखों लोग मारे भी गए. बंटवारे का ये दर्द आज भी भारत के जहन में है.

1984: ऑपरेशन ब्लू स्टार की हुई थी शुरूआत

इंडियन आर्मी ने आज ही के दिन 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार (Operation Blue Star) शुरू किया था. पंजाब के अमृतसर में स्थित हरिमंदिर साहिब यानी स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) परिसर पर खालिस्तान समर्थक जरनैल सिंह भिंडरावाले और उनके समर्थकों ने कब्जा कर लिया था. स्वर्ण मंदिर को खालिस्तानियों के कब्जे से मुक्त कराने के लिए शुरू हुआ ये ऑपरेशन 3 दिनों तक चला. इसमें 500 से भी ज्यादा लोगों की मौत हुई. इनमें सेना के जवान और अधिकारी भी शामिल थे.

सरकार ने इस ऑपरेशन की जिम्मेदारी कमांडर मेजर जनरल कुलदीप सिंह बरार को सौंपी। 3 जून को सरकार ने सेना के कमांडोज को स्वर्ण मंदिर में भेजा. खालिस्तानियों की तैयारी सरकार की उम्मीद से कहीं ज्यादा थी, इसलिए ऑपरेशन में टैंक का इस्तेमाल करना पड़ा। भारी गोलीबारी के बाद आखिरकार भिंडरावाला मारा गया और 7 जून को स्वर्ण मंदिर पर भारतीय सेना का नियंत्रण हो गया.

इस ऑपरेशन ने सिख समुदाय में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ गुस्सा पैदा कर दिया, जिसका नतीजा केवल 4 महीने बाद ही सामने आ गया. 31 अक्टूबर 1984 को प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके ही 2 सिख सुरक्षाकर्मियों ने हत्या कर दी.

1965: एड व्हाइट स्पेस में चलने वाले पहले अमेरिकी एस्ट्रोनॉट बने

इतिहास के अगले अंश में बात करते हैं अंतरिक्ष की सैर की. कल्पना कीजिए कि आप पृथ्वी की परिक्रमा कर रहे एक अंतरिक्ष यान में हैं. अब कल्पना कीजिए कि आप दरवाजा खोलते हैं और नीचे देखते हैं. आपके नीचे कुछ भी नहीं. आप सांस लें, एक कदम आगे बढाएं, छोड़ दें. अब आप अपने अंतरिक्ष यान के चारों ओर भारहीन होकर तैर रहे हैं और पृथ्वी आपसे काफी नीचे है. साल 1965 में आज ही के दिन ये सब कुछ किया था अमेरिकी एस्ट्रोनॉट एड व्हाइट ने.

एड व्हाइट अंतरिक्ष में सैर करने वाले पहले अमेरिकी बन गए. एड व्हाइट ने अंतरिक्ष में लगभग 20 मिनट बिताए, वह केवल 23 फ़ीट की रस्सी और 25 फ़ीट की नाभि से बंधा हुआ था, जबकि दुनिया उससे बहुत नीचे थी. उसके बाद उन्हें पहले चालक दल वाले अपोलो मिशन, अपोलो 1 के वरिष्ठ पायलट के रूप में नियुक्त कर दिया गया था.

3 जून का इतिहास-

2014: एक सड़क हादसे में कैबिनेट मंत्री गोपीनाथ मुंडे का निधन हो गया.

2009: मीरा कुमार को लोकसभा स्पीकर चुना गया। वे लोकसभा की पहली महिला स्पीकर बनीं.

1999: कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तानी सीमा में चले गए फ्लाइट कैप्टन नचिकेता राव को पाकिस्तान ने भारत को सौंपा.

1965: एड व्हाइट स्पेस में चलने वाले पहले अमेरिकी एस्ट्रोनॉट बने.

1962: एयर फ्रांस की फ्लाइट 007 ओर्ली एयरपोर्ट पर क्रैश हो गई. विमान में सवार 132 यात्रियों में से 130 की मौत हो गई.

1930: पूर्व रक्षा मंत्री और समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडिस का जन्म.

1924: तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि का जन्म हुआ.

1915: ब्रिटिश सरकार ने रवीन्द्रनाथ टैगोर को नाइटहुड की उपाधि से नवाजा. जलियांवाला बाग कांड के विरोध में टैगोर ने ये उपाधि लौटा दी थी.

1890: खान अब्दुल गफ्फार खान का जन्म हुआ.

ये भी पढ़ें: History 02 June: Sex Workers से जुड़ा है आज का दिन...देखें इतिहास

History

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास