हम सभी 2022 को अलविदा कह रहे हैं और 2023 का स्वागत (Happy new year 2023) कर रहे हैं. साल 2022 तकनीकी लिहाज से काफी खास रहा, इसी साल हमें 5G टेक्नॉलोजी मिली... अब अगर आप भी बैंकिंग, कार और मोबाइल फोन जैसे गैजेट्स का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए 2023 में क्या कुछ बदलने वाला है. यहां जान लीजिए...
1- IMEI का रजिस्ट्रेशन होगा जरूरी
सबसे पहले बात करते हैं आज हाथ की ज़रूरत बन चुके स्मार्टफोन (Smart phone) की. अब से हर मोबाइल फोन (Mobile phone) बनाने वाली कंपनी, उसे बेचने और खरीदने वाले फर्म के लिए फोन के IMEI नंबर का रजिस्ट्रेशन (IMEI registration) कराना अनिवार्य होगा. इसके अलावा जो लोग विदेश से फोन लेकर आते हैं, उन्हें सेल्फ सर्टिफिकेशन भी कराना होगा. ऐसा करने के पीछे सबसे बड़ी वजह ये है कि अगर आपका फोन चोरी हो जाता है, तो इसे ट्रैक करना आसान हो जाएगा. ये नियम 1 जनवरी 2023 से लागू होंगे.
2- महंगी हो जाएंगी कारें
नया साल उन लोगों के लिए बड़ा झटका देने जा रहा है, जो नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं. बता दें कि मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर्स, रेनॉल्ट, मर्सिडीज-बेंज और ऑडी समेत कई कार बनाने वाली कंपनियों ने अपनी कारों की कीमत 1 जनवरी 2023 से बढ़ा दी है. बढ़े हुए कारों के नए दाम (Cars price will be hike) आप रिलेटेड वेवसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं.
3- जल्द लगवा लें हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
अगर आप कार का इस्तेमाल कर रहे हैं और आपने अभी तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) नहीं लगवाई है. तो इसे 1 जनवरी 2023 से पहले लगवा लें. नहीं तो आपको 5 हजार तक का जुर्माना देना पड़ सकता है.
4- बैंकिंग नियमों में बदलाव
अगली जानकारी उन लोगों के लिए है, जो बैंक लॉकर (Banking Locker System) का इस्तेमाल करते हैं. 1 जनवरी 2023 से अब बैंक लॉकर को लेकर अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकेंगे. बैंकों को ग्राहकों के साथ बैंक लॉकर को लेकर एक नया एग्रीमेंट साइन कराना होगा. RBI की नई गाइडलाइन (RBI guideline) के मुताबिक अब अगर लॉकर में रखा ग्राहकों का सामान किसी भी तरह से खराब होता है, तो बैंक उसकी भरपाई करेंगे. बैंक फिलहाल कई तरह के टर्म कंडीशन लगाकर इससे बच जाते हैं. वहीं बैंक अब केवल तीन साल की अवधी के लिए ही लॉकर किराया ले सकेंगे.
5- क्रेडिट कार्ड के बदलेंगे नियम
ये अहम जानकारी उन लोगों के लिए, जो अपने वॉलेट में क्रेडिट कार्ड रखते हैं. 1 जनवरी 2023 से कई बैंक क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड्स प्वॉइंट (Credit Card Reward points) और फी स्ट्रक्चर में बदलाव करने जा रहे हैं. ऐसे में अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड्स प्वाइंट हैं, तो उन्हें जल्दी इस्तेमाल कर लें.