Aishwarya Rai Bachchan Birth Anniversary : साल 2002... महीना सितंबर... रविवार की एक सुबह जब मीडिया दफ्तरों में रोज से कम चहल-पहल थी, अचानक प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हाउसेस (Print and Electronic Media House) में फैक्स की घंटी घनघनाने लगी. फैक्स मशीन से पेज निकलना शुरू हुआ तो सबसे पहले ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) का नाम दिखा.
पेज के नीचे ऐश्वर्या का हस्ताक्षर था. साथ में लिखा था- कैंप- हिंदुजा अस्पताल (Hinduja Hospital). इसके अलावा उनके सेक्रेटरी हरि सिंह का टेलीफोन नंबर भी था. ऐश्वर्या राय की तरफ से इसे भेजा था कॉपरोरेट क्वॉयस शैंडविक पीआर नाम की एजेंसी ने. ऐश्वर्या राय ने इस लेटर में साफ कर दिया था कि सलमान खान के साथ उनके रिश्ते (Salman Khan and Aishwarya Rai Relation) का अब अंत हो चुका है.
किसी भी तरह के विवाद और परेशानी से बचने के लिए वह भविष्य में सलमान खान के साथ किसी फिल्म में काम नहीं करेंगी. दरअसल, सलमान के खासमखास संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) मन बना चुके थे कि वह अपनी फिल्म में ऐश्वर्या राय को नहीं लेने की खबर मीडिया को देंगे.
ये भी देखें- Anuradha Paudwal Biography: गुलशन कुमार की 'दीवानगी' ने डुबाया अनुराधा पौडवाल का करियर?
इसकी भनक जैसे ही ऐश को लगी उन्होंने अस्पताल के बिस्तक से विज्ञापन एजेंसी के जरिए प्रेस रिलीज जारी कर दी और यह जाहिर कर दिया कि वह सलमान के साथ काम नहीं करना चाहती हैं. पहले ही सलमान से रिश्ता तोड़ने की बात कहकर उन्होंने बाजी मार ली थी. आज ऐश्वर्या का जिक्र इसलिए क्योंकि 1 नवंबर 1973 को ऐक्ट्रेस का जन्म हुआ था. झरोखा में आज बात करेंगे ऐश्वर्या की ही.
बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहतरीन अदाकारा ऐश्वर्या राय ने कई मौकों पर अपनी अभिनय प्रतिभा का लोहा मनवाया है. एक सच ये भी है कि जो भी ऐक्टर या ऐक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री में है उसे लगभग कोई न कोई किसिंग सीन (Kiss Scene) या बोल्ड सीन (Bold Scene) करना ही पड़ता है.
ऐश्वर्या राय भी एक ऐसे ही दौर से गुजरी हैं. जब ऐश्वर्या ने इस काम को किया उससे पहले उन्होंने हमेशा ही बोल्ड सीन देने से मना किया है. एक्ट्रेस ने हमेशा अपनी स्क्रिप्ट से ऐसे सीन हटा भी दिए लेकिन इस सीन को उन्होंने पहली बार यशराज फिल्म की 'Dhoom 2' में करने की कोशिश की थी.
फिल्म 'Dhoom 2' में ऐश्वर्या राय ने ऋतिक रोशन के साथ लिप लॉक सीन (Aishwarya and Hrithik Lip Lock Scene) दिया था और फिर एक्ट्रेस को कई लोगों से प्रतिक्रिया मिली जिसमें कहा गया कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. लोगों ने तब कहा था कि ऐश एक मां भी हैं इसलिए उन्हें ऐसे सींस से परहेज करना चाहिए.
ऐश के इस सीन पर बच्चन फैमिली के रिश्तेदारों ने भी नाराजगी जताई थी. जब उन्होंने ये सीन किया तब उनकी और अभिषेक की सगाई हो चुकी थी. इस सीन के बाद अभिषेक बच्चन ने लंबे वक्त तक ऋतिक से बात भी नहीं की थी.
एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने कहा था कि इस सीन ने भारत में इतनी हलचल पैदा कर दी थी कि फिल्म रिलीज के बाद उन्हें कानूनी केस झेलने की धमकियां तक मिलने लगी थीं. उन्हें कई कानूनी नोटिस भी मिले. लोगों ने ऐश से कहा था कि आप हमारी बेटियों के लिए एक उदाहरण हैं.
आपने जिस तरह से जिंदगी को जिया है, उससे सीखा जाना चाहिए लेकिन अगर आप ऐसे सीन के लिए कंफर्टेबल नहीं थी, तो क्यों किया. ये बातें ऐश ने डेली मेल से कही थीं.
ऐश ने तब कहा था कि मैं सिर्फ एक ऐक्टर हूं, अपना काम कर रही हूं, और यहां मुझे दो, तीन घंटे के सिनेमा में कुछ सेकंड के सीन के लिए सफाई देने को कहा जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि 'Dhoom 2' साइन करने से पहले इसी किसिंग सीन को लेकर उनके मन में कई शंकाएं थीं.
"यह लगभग वही दौर था जब हॉलीवुड, यूरोपियन सिनेमा, इंग्लिश सिनेमा में ऐश्वर्या की खासी डिमांड थी. ऐश्वर्या कई ऑफर को ठुकरा चुकी थीं. क्योंकि वह फिजिकल सींस को लेकर कंफर्टेबल नहीं थीं. वह जानती थीं कि न तो वह और न ही उनके चाहने वाले इसे लेकर कंफर्टेबल होंगे. उन्होंने कहा था कि ऑन स्क्रीन किस सीन भले हीं बॉलीवुड में कॉमन हों चुके हों लेकिन स्टैंडर्ड बनने में अभी लंबा वक्त है.
धूम-2 के प्रिव्यू के लिए बच्चन परिवार को यशराज स्टूडियो (Yashraj Studio) में बुलाया गया था लेकिन वे इसे देखकर खुश नहीं हुआ था. सोर्सेज ने बताया था कि तब फिल्म देखकर बच्चन परिवार (Bachchan Family) असहज हो गया था और फैमिली ने सीन को फिल्म से हटाने को भी कहा था.
'Dhoom 2' 2006 में आई थी लेकिन इससे 10 साल पहले 1996 में राजा हिंदुस्तानी आई थी. इस फिल्म में भी आमिर और करिश्मा के बीच एक लिप लॉक सीन (Aamir Khan and Karishma Kapoor Kiss Scene) है. एक टीवी कॉमेडी शो पर ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने बताया था कि आमिर खान के साथ "राजा हिंदुस्तानी’ (Raja Hindustani Movie) पहले उन्हें ऑफर की गई थी लेकिन तब वे पढ़ाई कर रही थीं और इसीलिए फिल्म करने से इनकार कर दिया था.
उन्होंने कहा, "तब मैं अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाना और उसे पूरा करना चाहती थी, तो मैंने उस फिल्म के लिए मना कर दिया था. बाद में मैं मिस वर्ल्ड (Miss World) बन गई और फिल्मों में आई.’ हालांकि आमिर के साथ ऐश्वर्या ने एक कोल्ड ड्रिंक (Aishwarya Rai Cold Drink Advertisement) का विज्ञापन किया था तब वे मॉडल हुआ करती थीं.
1996 में आई फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' एक ब्लॉकबस्टर रही थी. फिल्म में न सिर्फ करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और आमिर खान (Aamir Khan) की जोड़ी को पसंद किया गया, बल्कि उनकी मैजिकल केमिस्ट्री की भी खूब चर्चा हुई. कहानी सीन लोकेशन सबकुछ दर्शकों के दिल और दिमाग में छा गए थे. हालांकि फिल्म को जिस एक चीज के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है वह है करिश्मा कपूर और आमिर खान का किसिंग सीन. यही वो किसिंग सीन था जिस वजह से जूही चावला, पूजा भट्ट और ऐश्वर्या राय ने 'राजा हिंदुस्तानी' का ऑफर ठुकरा दिया था. अकेले इस सीन की ही शूटिंग 3 दिन तक चली थी.
जूही चावला और ऐश्वर्या राय के इनकार करने के बाद 'राजा हिंदुस्तानी' में करिश्मा कपूर की एंट्री हुई थी और फिल्म ने उन्हें शोहरत की नई बुलंदी पर पहुंचा दिया था. हालांकि, एक सच ये भी है कि यह किसिंग सीन करिश्मा कपूर के लिए बहुत थकाऊ था. राजीव मसंद के शो में करिश्मा ने इसका खुलासा किया था. करिश्मा ने 'राजा हिंदुस्तानी' के इस सीन की बात करते हुए कहा था कि फरवरी में इस सीन को हम ऊटी में शूट कर रहे थे और हमें लगता था कि कब खत्म हो रहा है ये किस सीन.
ये भी देखें- Mahesh Bhatt Family Tree : महेश भट्ट का परिवार है 'मिनी इंडिया', जानें पूरी वंशावली
करिश्मा ने बताया था कि चिलचिलाती सर्दी की वजह से सीन शूट करने में परेशानी हो रही थी... करिश्मा ने कहा था, 'हड्डियां कंपाने वाली सर्दी थी. तेज हवा भी चल रही थी और पानी भी एकदम ठंडा था. ऐसे हालात में हम सुबह के 7 बजे से शाम के 6 बजे तक शूट करते थे. शॉट के बीच में भी कांपते रहते थे.'
चलते चलते आइए जानते हैं 1 नवंबर को हुई दूसरी घटनाओं के बारे में
1950 - भारत में पहला भाप इंजन चितरंजन रेल कारखाने में बनाया गया.
1973 - मैसूर का नाम बदलकर कर्नाटक किया गया.
2000- छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ.