Ajit Doval: भारत के 'जेम्स बॉन्ड' माने जाने वाले अजीत डोभाल (Ajit Doval) से जुड़ी बड़ी खबर है. अजीत डोभाल भारत के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (NSA) बने रहेंगे. ये उनका तीसरा कार्यकाल होगा. अजीत डोभाल को साल 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया गया था. इसके बाद 2019 में भी उनके कार्यकाल को बरकरार रखा गया था. अब लगातार तीसरी बार उन्हें एक्सटेंशन मिला है. मतलब ये कि उनका कार्यकाल भी अब प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल के साथ ही पूरा होगा. अजीत डोभाल इस पद के हकदार भी हैं. क्योंकि भारत के इस संकट मोचन की शौर्य गाथा काफी लंबी है.
- डोभाल को जासूसी और राष्ट्रीय सुरक्षा का करीब 40 साल का अनुभव है.
- 1968 में अजीत डोभाल केरल कैडर से IPS बन गए
- 4 साल पुलिस अधिकारी के रूप में सेवा देने के बाद 1972 में उन्होंने इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ज्वॉइन कर लिया
- 1972 में वे जासूस बनकर पाकिस्तान चल गए.
- उन्होंने वहां सात साल गुजारे और कई सीक्रेट जानकारियां हासिल की.
- वो पाकिस्तान में मुस्लिम बनकर रहे और उर्दू भाषा में महारथ हासिल की
- उन्हें पाकिस्तान के कई खुफिया राज पता है, इसलिए आज भी पाकिस्तान उनके नाम से घबराता है.
- इसके अलावा डोभाल ने पंजाब के अमृतसर स्वर्ण मंदिर से खालिस्तान समर्थक सिख उग्रवादियों के खात्मे के लिए दो ऑपरेशन किए गए.
- उस समय वो एक रिक्शा चालक बन कर वहां गए और बड़ी चतुरता से पूरे मिशन को अंजाम दिया
- उन्होंने सुरक्षा बलों को आतंकियों की पूरी जानकारी दी.
- जिसके आधार पर सैनिकों को खालिस्तानियों को मंदिर से बाहर निकालने में काफी मदद मिली.
- इस मिशन को ऑपरेशन ब्लू स्टार कहा जाता है.
- इस पूरे ऑपरेशन में डोभाल नायक बने.
- इसके बाद 1990 में कंधार प्लेन हाईजैक के दौरान हुए ऑपरेशन ब्लैक थंडर में भी डोभाल मुख्य भूमिका में थे.
- वे उस टीम को लीड कर रहे थे, जो आतंकियों से निगोसिएशन कर रही थी.
- 2015 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक ऑपरेशन के हेड प्लानर भी डोभाल ही थे.
- बताया जाता है कि जब आतंकी संगठन PFI पर रातों-रात बैन लगाया गया तो इसकी पूरी योजना भी डोभाल के नेतृत्व में की गई.
डोभाल को इंटेलिजेंस का सबसे माहिर खिलाड़ी माना जाता है. उनका जीवन किसी एडवेंचर फिल्म की कहानी जैसा है. उन्होंने अपने जीवन में कई चुनौतियों का सामना किया है. आज उनका नाम सुनकर दुश्मन कांप जाते हैं. भारत के इसी जेम्स बॉन्ड की कहानी आज हमने आपको बताई.
ये भी पढ़ें: Chandrababu Naidu Special: जेल से लेकर CM की कुर्सी तक...देखें 'किंगमेकर' चंद्रबाबू की कहानी