देश के गृह मंत्री अमित शाह ने मुंबई में 'इंडिया ग्लोबल फोरम' समिट (India Global Forum) में हिस्सा लिया.समिट में एडिटरजी के विक्रम चंद्रा से भारतीय अर्थव्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि 'भारतीय अर्थव्यवस्था पूरी दुनिया में तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है'.
रेटिंग एजेंसी तक उस डिटेल को पहुंचने में देरी के सवाल पर गृह मंत्री बोले कि 'रेटिंग एजेंसी में ज़्यादा वेटिंग परफॉरमेंस का होता है पोटेंशनल का नहीं. उन्होंने कहा कि 2014 से 2023 तक भारत एक ख़राब दौर से उभरा है,गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 'हमारे पोटेंशनल को कोई रेटिंग एजेंसी भांप नहीं सकती. हमने बड़े बदलाव किये हैं आने वालों 2-3 सालों में बदलाव दिखेगा'.
ये भी पढ़े: India Global Forum: क्या पीएम मोदी की तरह अमित शाह भी नहीं लेते छुट्टी? गृह मंत्री ने खुद दिया जवाब