Kejriwal Vs Amit Shah । अरविंद केजरीवाल के जेल जाने पर क्या बोले अमित शाह?

Updated : May 17, 2024 14:00
|
Editorji News Desk

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल वाले बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने निशाना साधा है. दरअसल, केजरीवाल ने कुरुक्षेत्र में एक रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि, "अगर आपने कमल का बटन दबाया तो जेल चला जाऊंगा और अगर आपने झाड़ू का बटन दबाया तो दोबारा जेल नहीं जाना पड़ेगा." केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि, " हमारी सरकार ने दिल्ली वालों के लिए मुफ्त में इलाज और दवा का इंतजाम कराया, लेकिन इन लोगों ने मुख्यमंत्री को जेल में डाल दिया...वहां मेरा इंसुलिन भी बंद कर दिया."

अहम ये है कि कुरुक्षेत्र के बाद चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में INDIA गठबंधन के नेताओं के लिए चुनावी रैली करते हुए भी सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार को जमकर घेरा. चांदनी चौक में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जेपी अग्रवाल के समर्थन में वोट मांगते हुए केजरीवाल ने फिर दोहराया कि, "अगर आपने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जेपी अग्रवाल को विजयी बना दिया तो उन्हें जेल में नहीं जाना पड़ेगा."

क्या बोले अमित शाह?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ANI को दिए एक साक्षात्कार में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा, "इससे बड़ी सुप्रीम कोर्ट की अवमानना नहीं हो सकती. क्या सुप्रीम कोर्ट (चुनावी) जीत और हार के आधार पर गुनाह का निर्णय करेगा?" अमित शाह ने कहा, "एक मतदाता के रूप में मेरा मानना है कि वे जहां भी जाएंगे, लोगों को शराब घोटाला याद आएगा...कई लोगों को तो बड़ी बोतल दिखेगी."

अमित शाह बोले, "संविधान बदलने का बहुमत हमारे पास 10 वर्षों से है। हमने कभी ये प्रयास नहीं किया...बहुमत के दुरूपयोग का इतिहास मेरी पार्टी का नहीं है। बहुमत का दुरूपयोग इंदिरा गांधी के समय में कांग्रेस ने किया था...हमें 400 सीटें चाहिए क्योंकि देश में राजनीति में स्थिरता लाना चाहते हैं क्योंकि देश की सीमाओं को सुरक्षित रखना है...हमने 10 वर्षों में अपनी सीटों का उपयोग कैसे किया? अनुच्छेद 370 को निरस्त किया, तीन तलाक को खत्म किया, राम मंदिर बना, UCC लेकर आए...बहुमत के दुरूपयोग करने का  इतिहास हमारी पार्टी का नहीं है। बहुमत का दुरूपयोग इंदिरा गांधी के समय में कांग्रेस ने किया था."

Asaduddin Owaisi Vs PM Modi: '...तो फिर किसे कह रहे घुसपैठिए', पीएम मोदी पर ओवैसी का पलटवार

Amit Shah

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास