इस डिजिटल युग में अब आप अपनी फैमिली के सभी मेंबर्स को mAadhaar ऐप में भी जोड़ सकते हैं और इसका प्रोसेस बहुत आसान है. परिवार के सदस्यों को mAadhaar ऐप में जोड़ने के बाद आप बाकी लोगों की इन्फॉर्मेंशन बेहद आसानी से एक्सेस कर सकेंगे.
mAadhaar ऐप में जुड़ने के बाद परिवार के लोगों को बार-बार आधार कार्ड लेने की जरूरत नहीं होगी. ऐप में आप फैमिली के पांच सदस्यों की प्रोफाइल ही जोड़ सकेंगे और सभी सदस्यों के आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से जुड़े होने चाहिएं.
ये है प्रोसेस-
1- mAadhaar ऐप ओपन करके Add Profile सेलेक्ट करना है.
2- डिटेल वेरिफाई करके टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करें.
3- फैमिली मेंबर के आधार का OTP उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा.
4- OTP फिल करने के बाद मेंबर्स की प्रोफाइल mAadhaar ऐप में शो होगी.