Baat Aapke Kaam Ki : UPI पेमेंट करते समय गलती से ना करें ये भूल, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

Updated : Oct 04, 2023 07:43
|
Sakshi Gupta

Baat Aapke Kaam Ki : इस मॉडर्न जमाने में हर काम के लिए लोग आसान तरीकों को अपनाने में जुटे हैं, फिर चाहे वह पैसे कमाने की शॉर्ट टर्म तकनीकि हो या फिर पैसों के लेनदेन में स्मार्ट फोन को स्मार्टली यूज करने का तरीका. जी हां, हम बात कर रहे हैं यूपीआई पेमेंट की.

मोहल्ले की किराने की दुकान, सब्जी का ठेला हो या फिर शॉपिंग मॉल...सिर्फ हाथ में स्मार्ट फोन और एक क्लिक से पेमेंट पूरा. इसमें हम कैशलेश तो हुए, लेकिन इसके फ्रॉड के केसेस भी बढ़ने लगे हैं. इंटरनेट के इस मकड़जाल में कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

अगर आप भी UPI पेमेंट करते हैं तो आज 'बात आपके काम की' हम आपको ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) फ्रॉड बचने के कुछ टिप्स बताएंगे, जिसे फॉलो कर आप अपने साथ होने वाले धोखाधड़ी से बच सकते हैं.

अपना UPI पिन किसी को नहीं बताएं, ना ही लॉक (Do not share your UPI PIN with anyone or lock it)

अपना 6 या 4 अंकों का UPI पिन किसी को नहीं बताएं. PayTm, PhonePay, BHIM, GOOGLE PAY- किसी ऐप पेमेंट करने से पहले एक यूपीआई पिन एंटर करना होता है. ये पिन बैंक अकाउंट को UPI आईडी से लिंक करता है. इसलिए सुरक्षित भुगतान शुरू करने के लिए अपने UPI पिन को पर्सनल ही रखना चाहिए.

अपने फोन में हमेशा स्क्रीन लॉक लगाकर रखें (Always keep the screen locked on your phone)

आपके फोन में कई तरह के पर्सनल ऐप्स होते हैं- जैसे व्हाट्सए, ईमेल, फोटो गैलरी आदि. इन्हें दूसरों से सेफ रखने के लिए स्क्रीन लॉक लगाना जरूरी है. साथ ही यूपीआई लॉक भी लगाएं, ताकि फोन चोरी होने या खोने पर किसी तरह की धोखाधड़ी से बचा जा सके.

पेमेंट करने से हमेशा UPI आईडी वेरिफाई करें (Always verify UPI ID before making payment)

पैसे रिसीव करने हों या फिर सेन्ड...UPI आईडी पर ट्रान्जैक्शन करना आसान होता है. लेकिन लेन-देन से पहले हमेशा UPI आईडी को क्रॉस चेक कर लें. इससे गलत लेन-देन से बचने और सही व्यक्ति को पैसे भेजने में मदद मिलेगी. आप चाहें तो पहले 1 रुपये भेजें, इसके बाद कोई बड़ी राशि की पेमेंट करें.

एक से अधिक UPI ऐप के यूज से बचें (Avoid using more than one UPI app) 

फ्री में ट्रांजैक्शन हर ऐप पर होता है, इसलिए कई ऐप्स को रखने का फायदा नहीं. अगर कोई व्यक्ति आपके फोन नंबर का उपयोग कर रहा है, तो आपको भुगतान करने में फिर समस्या हो सकती है. कोशिश करें कि जो ऐप ज्यादा कैशबैक और सही ऑफर दे रहा, उसी ऐप को यूज करें.

इसे भी पढ़ें- Baat Aapke Kaam Ki: आसान स्टेप फॉलो कर बनवाएं Voter ID Card, घर बैठे करें अप्लाई, ये है पूरा प्रॉसेस
 

अननोन लिंक पर क्लिक करने से बचें (Avoid clicking on unknown links)

किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें, जिसमें लेन-देन के लिए कहा गया हो. एक क्लिक से हैकर्स आपका पूरा अकाउंट खाली कर सकते हैं. साथ ही कोई भी पिन, ओटीपी या पर्सनल डिटेल ना शेयर करें.

अब बात करते हैं गलती से किसी दूसरे अकाउंट में ट्रांजैक्शन हो जाने की. तो ऐसा होने पर घबराएं नहीं...बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर जानकारी दें. बैंक को ट्रांजैक्शन की सभी डिटेल्स दें. फिर बैंक आपको रिक्वेस्ट या कंप्लेंट नंबर देगा.

इसे भी पढ़ें- Baat Aapke Kaam Ki : सिर्फ एक बार निवेश करें, फिर जीवन भर मनचाही पेंशन पाएं

इसके बाद अगर अमान्य बैंक अकाउंट है तो पैसे आपके अकाउंट में तुरंत आ जाएंगे. अगर वाकई किसी के पास पैसे पहुंचे हैं तो रिसीवर के चाहने पर पैसे आपको मिल सकते हैं.

UPI Payments

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास