Baat Aapke Kaam Ki: तुरंत दवा की जरूरत या भटकने पर रास्ता खोजना हो; इन जरूरी ऐप्स की मदद लें

Updated : Oct 06, 2023 06:34
|
Sakshi Gupta

Phone Useful Apps: आज के मॉडर्न जमाने में हर काम स्मार्ट फोन (Smart Phone) से स्मार्टली किया जा रहा है. फिर चाहे वह ऑनलाइन पेमेंट हो या घर पर खाना मंगवाना हो. घर बैठे घंटों के काम यूं मिनटों में हो जाते हैं. हमारे स्मार्ट फोन में बहुत सारे ऐप (App) होते हैं.

उनमें से कुछ उपयोगी तो कुछ सिर्फ मनोरंजन के लिए होते हैं. लेकिन कुछ मोबाइल ऐप्स ऐसे हैं, जिनकी मदद से हम रोजमर्रा की जिंदगी के बहुत सारे काम आसानी से कर सकते हैं. जैसे कि मोबाइल बैंकिंग, ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट वगैरह-वगैरह... आज 'बात आपके काम की' में हम आपको बताएंगे कि कौन-कौन से ऐप को फोन में रखना जरूरी है.

Online Payment Apps

कभी फोन का रिचार्ज खत्म हो जाए, या दुकान पर गए और पैसे से जाना भूल गए तो चिंता करने की जरूरत नहीं. गूगल पे, पेटीएम, भीम ऐप, फोन पे में से किसी ऐप को इंस्टाल कर लें, इनसे कहीं भी बैठकर लाखों की ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं.

साथ ही विदेशों में मनी ट्रांसफर, क्रेडिट कार्ड बिल, बिजली-पानी का बिल, गैस सिलेंडर बुकिंग,फास्ट टैग रिचार्ज, डिश टीवी बिल, लोन ईएमआई और टैक्स पे जैसे काम मिनटों में घर बैठे कर सकते हैं.

Google Map

सोचिए, किसी नई जगह जाने पर रास्ता भूल जाएं. फिर 10 लोगों से बार-बार रास्ता पूछना.गूगल मैप इन झंझटों से छुटकारा देता है. गूगल मैप करीब 99 फीसदी टाइम बिलकुल सही और सबसे कम समय का रास्ता तो बताता ही है. साथ ही कम ट्रैफिक वाला रूट भी सजेस्ट करता है. 

True Caller

जितना बड़ा ये इंटरनेट का मकड़जाल है, उतना ही इसका गलत भी इस्तेमाल होता है. कभी अननोल कॉलर का पता लगाना हो तो ट्रू कॉलर सबसे सही ऐप है. कॉलर-आइडेंटिफिकेशन, कॉल-ब्लॉकिंग, फ्लैश-मैसेजिंग, चैट और वॉयस की सुविधा इस ऐप में है.

इसमें भी रंगों के हिसाब से कॉलर का पता लगता है. जैसे नीला रंग सामान्य कॉल को बताता है. लाल रंग स्कैमर के लिए है. बैंगनी रंग का मतलब है कि कोई प्रायरिटी कॉल है. वहीं, हरा रंग वेरीफाई किए गए बिजनेस से आने वाले कॉल के लिए होते हैं.

Medicine Deliver App

तबीयत खराब होने पर बाहर जाना तो बिल्कुल नहीं हो पाता. ऐसे में घर पर ही मेडिसिन मंगवाएं.इसके लिए कई मेडिसीन डिलीवरी ऐप को डाउनलोड कर लें. इसमें दवाओं पर कई प्रतिशत डिस्काउंट भी मिलता है.

DigiLocker

भारत सरकार का डिजी लॉकर ऐप स्टूडेंट और नौकरी पेशा लोगों के लिए काफी कामगर है. जरूरी डॉक्यूमेंट को इस ऐप में सुरक्षित रखें. इसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, 10वीं और 12वीं के सर्टिफिकेट, पेंशन सर्टिफिकेट सहित कई कागजातों को रख सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- Baat Aapke Kaam Ki : UPI पेमेंट करते समय गलती से ना करें ये भूल, नहीं तो होगा बड़ा नुकसा

इसके अलावा अच्छे फोटोज खींचने के लिए Camera Apps भी आते हैं. Call Recorder को अननोन कॉलर की कंप्लेंट करने के लिए सबूत के लिए रख सकते हैं.

साथ ही Cleaner और Speed Boost Apps की मदद से जंक फाइल्स को क्लियर कर फोन की पर्फॉर्मेंश सही रखें. App Lock की मदद से हर ऐप को पर्सनल रखने में मदद मिलेगी. Food Delivery App से घर बैठे खाना मंगवा सकते हैं.  Antivirus Apps से फोन को वायरस से दूर रख सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- Baat Aapke Kaam Ki: पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम, 100 रुपये से शुरू कर 5 हजार प्रति महीना जमा करें, बनें लखपति
 

 

 

App Store

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास