Paytm UPI ID से आप क्रेडिट कार्ड लिंक कर सकते हैं, ये बात तो आपको पता ही होगी लेकिन क्या आपको इसका प्रोसेस मालूम है. दरअसल, RBI ने जून 2022 में RuPay क्रेडिट कार्ड को पेटीएम UPI प्लेटफॉर्म से लिंक करने की सुविधा दी थी.
इस लिंक की मदद से अगर आप UPI पेमेंट करना चाहते हैं और आपके अकाउंट में पैसे नहीं है तो आप क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट कर सकेंगे... तो चलिए जानते हैं क्रेडिट कार्ड को पेटीएम से लिंक करने का प्रोसेस...
Paytm UPI ID से क्रेडिट कार्ड करें लिंक
1- Paytm App ओपन करके होमपेज से 'लिंक रुपे कार्ड टू यूपीआई' पर क्लिक करें.
2- ऑप्शन की लिस्ट से अपना क्रेडिट कार्ड बैंक चुनें और UPI पिन सेट करें.
3- UPI पिन सेट करने के बाद यूजर्स कर सकेंगे पेमेंट.
Paytm UPI से ऐसे होगी पेमेंट
1- शॉपिंग स्टोर के QR Code को स्कैन करके पेमेंट अमाउंट डालें.
2- पेमेंट पेज पर लिंक किया हुआ क्रेडिट सेलेक्ट करना है.
3- UPI पिन डालकर लेनदेन को पूरा कर सकते हैं.
Vibrant Gujarat Global Summit: भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा, पीएम मोदी ने दी गारंटी