Post Office RD Sheme : हर उम्र के लोगों के लिए पोस्ट ऑफिस (Post Office) में कई शानदार स्कीम्स होते हैं. जिसमें निवेश कर जबरदस्त रिटर्न तो मिलता ही है, साथ ही जब ब्याज दर भी ज्यादा हो, तो फिर सोने पे सुहागा... हाल ही में ऐसी ही एक स्कीम की ब्याज दरों में इजाफा किया गया है...इस योजना का नाम है पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम (Post Office Reccuring Deposite Scheme).
डाक विभाग ने इस स्कीम में इंटरेस्ट रेट को 6.5 से बढ़ाकर 6.7 प्रतिशत कर दिया है. अगर आप भी इस स्कीम में इन्वेस्ट की योजना बना रहे हैं तो आज बात आपके काम की में हम आपको बताएंगे कि इस योजना का लाभ लेने के लिए क्या एलिजिबिटी (Eligibility) है और कब से इसे शुरू किया जा सकता है.
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट (Post Office Reccuring Deposite) स्कीम में अकाउंट आप किसी भी नजदीकी Post Office में जाकर खुलवा सकते हैं. किसी पहचान प्रमाण (Identity Proof) की फोटो कॉपी, जैसे-आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जरूरत होगी. फिर निवास या पता प्रमाण की फोटो कॉपी में आधार या राशन चाहिए. साथ ही दो नई पासपोर्ट साइज फोटो.
RD स्कीम में 100 रुपये से निवेश स्टार्ट होता है. 2,3 या पांच हजार तक प्रति महीने निवेश कर 10 सालों में आप 8 लाख से ज्यादा का फंड जुटा सकते हैं..
अगर हर महीने 3 हजार रुपये आरडी में जमा होता है, तो सालाना 36 हजार रुपये जमा होगा. 5 साल की रेकरिंग डिपॉजिट कराते हैं तो आप करीब 1,80,000 रुपये जमा करेंगे. आपको इस पर 32,972 रुपये का ब्याज मिलेगा, यानी आपको मैच्योरिटी पर 2,12,971 रुपये मिलेंगे.
अगर आप हर महीना 4 हजार रुपये रेकरिंग डिपॉजिट में जमा करते हैं, तो सालना 48 हजार रुपये जमा करेंगे. इस तरह 5 साल की रेकरिंग डिपॉजिट में करीब 2,40,000 रुपये जमा हो जाएंगे. इस पर 43,968 रुपये का ब्याज मिलेगा. यानी आपको मैच्योरिटी पर 2,83,968 रुपये मिलेंगे.
इसे भी पढ़ें- Baat Aapke Kaam Ki : सिर्फ एक बार निवेश करें, फिर जीवन भर मनचाही पेंशन पाएं
हर महीने 5 हजार रुपये जमा करने पर सालाना 3 लाख से ज्यादा रुपये हो जाएंगे. 6.7 फीसदी ब्याज जोड़ने पर लगभग चार लाख तक हो जाएंगे. अगर पोर्ट आरडी कर स्कीम को 5 साल के लिए आगे बढ़ाते हैं तो 10 साल में 6 लाख रुपये जमा होंगे. इस पर दो लाख से ज्यादा का ब्याज बनने के लिए 8 लाख 50 हजार रुपये से ज्यादा का फंड जुटा सकते हैं.
आप अगर मेच्योरिटी पीरियड पूरा होने से पहले अकाउंट क्लोज कराना चाहते हैं, तो इस सेविंग स्कीम में ये सुविधा भी मिलती है. खास बात कि इसमें खाता खुलवाने के एक साल बाद आपको लोन की सुविधा भी मिलती है.
इसे भी पढ़ें- Baat Aapke Kaam Ki : UPI पेमेंट करते समय गलती से ना करें ये भूल, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान
इसके अलावा निगेटिव प्वॉइंट ये है कि निश्चित समय पर पैसा नहीं जमा करने पर अगले महीने 1 प्रतिशत की पेनाल्टी लगती है. अगर चार किश्त लगातार जमा नहीं करते तो अकाउंट बंद भी हो सकता है. आखिरी बात कि इसमें टैक्स में छूट नहीं मिलती. यानी कि जब पैसे आपको निकालने हों तो टैक्स काटने के बाद ही फंड मिलेंगे.
अब प्लस प्वॉइंट ये है कि एड़वांस किश्तें जमा करने पर छूट भी मिलती है, जैसे 100 रुपये जमा कर रहे तो 40 रुपये की छूट मिलती है. इसमें नॉमिनी बनाने और खाता ट्रांसफर कराने की भी सुविधा है. इसमें टैक्स में छूट नहीं मिलती है.