पश्चिम बंगाल से एक खुशखबरी सामने आई है...
ये खबर जितना खुश करने वाली है, उससे कहीं ज्यादा हैरान करती है...तो चलिए अब आपकी curiosity पर भी full stop लगा देते हैं. इस्लामपुर के नर्सिंग होम में एक महिला ने पांच बच्चियों को जन्म दिया है और वो भी नॉर्मल डिलीवरी से...भई इसे आप खुदा का करिश्मा ही समझिए क्योंकि मां और बच्चियां पूरी तरह स्वस्थ हैं. महिला का नाम ताहेर बेगम है जिनके घर ये किलकारियां गूंजी हैं.
बात अगर ताहेर बेगम के प्रेग्नेंसी के इस सफरनामें की करें तो वो उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था...दरअसल, उन्हें कुछ महीने पहले ही पता चला कि उनके गर्भ में पांच बच्चे हैं...पहले तो उन्हें काफी फिक्र हुई लेकिन वो कहते हैं कि डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं तो फिर क्या था...डॉक्टरों ने उनकी काउंसलिंग की और उन्हें मेंटली सपोर्ट किया. देखते ही देखते डिलीवरी का दिन आया और ताहेर बेगम का सारा डर और दर्द इन नन्हीं परियों को देखते ही फुर्र से गायब हो गया और कभी न भूलने वाली खुशी में बदल गया.
यूं तो ताहेर सीजर के लिए भी तैयार थीं लेकिन सब इतना नैचुरल हुआ कि नॉर्मल डिलवरी से ही उनका घर जगमग हुआ. वो कहते हैं कि न कि स्ट्रगल अपने आगाज से नहीं बल्कि अंजाम से पहचाने जाते हैं तो ये कहानी भी कुछ ऐसी ही है जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया.
इम्पोर्टेंट ये है कि इस तरह का पहला किस्सा नहीं है जिसने लोगों को हैरान करने पर मजबूर किया हो...देश और दुनिया में इससे पहले भी कई ऐसे एग्जाम्पल सामने आए हैं. तो चलिए एक नजर इस पर भी मार लेते हैं-
हाल ही में एक ऐसा ही मामला राजस्थान के जोधपुर से भी सामने आया था जहां एक महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया. इन चार शिशुओं में दो लड़कियां और दो लड़के हैं...खास बात ये है कि इस महिला के घर शादी के छह साल बाद किलकारी गूंजी है. अस्पताल प्रशासन ने कहा कि मां और बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं. चार बच्चों को जन्म देने वाली महिला तुलछा ने भी अपनी मेडिकल कंडीशन को नॉर्मल बताया और काफी खुशी जताई.
ज्यादा बच्चों के रिकॉर्ड का मामला तो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भी सामने आया है जहां अक्टूबर 2021 में एक महिला ने सात बच्चों को जन्म दिया था. इस केस में भी मां और बच्चे पूरी तरह स्वस्थ थे. सात बच्चों में चार बेटे और तीन बेटियां थीं. ये मामला खैबर पख़्तूनख़्वा के एबटाबाद से सामने आया था.
एक से ज्यादा बच्चे होने का कारण?
ये तीनों ही मामले अपने आप में चौंकाने वाले हैं लेकिन इसके पीछे का कारण क्या है, ये भी जानना बेहद दिलचस्प है-
बिहार की gynaecologist डॉक्टर सारिका राय ने इसका एक से ज्यादा बच्चे होने का कारण बताते हुए कहा-
इस तरह के मामले पॉलीसिस्टिक ओवरी से संबंधित होते हैं यानि की जिन महिलाओं में Irregular periods होते हैं या देर से periods आते हैं और लंबे समय तक टिकते हैं, उनके साथ अक्सर ऐसा देखने को मिलता है.