Budget 2022: केंद्र सरकार ने आम बजट (Union Budget) में मिडिल क्लास को झटका देते हुए इनकम टैक्स (Income Tax) स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है. इसे टैक्स एक्सपर्ट्स किस नजरिए से देखते हैं? मार्केट का इसपर क्या असर होगा? अब टैक्स कैसे बचाएं?
ये भी पढ़ें | Budget 2022: बजट में मिडिल क्लास को झटका, इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं
आपके इन्ही सब सवालों के जवाब जानने के लिए editorji ने 'टैक्स गुरु' CA शरद कोहली से बात की. इसके साथ ही मार्केट पर पैनी नजर रखने वाले वैल्यू रिसर्च ऑनलाइन के CEO धीरेंद्र कुमार से भी editorji ने खास चर्चा की है. आप देखें इस रिपोर्ट में.