1 फरवरी को देश का केंद्रीय बजट (union budget) पेश किया जाएगा. पिछले कुछ दिनों में शेयर बाजार (Share Markets) जिस तरह से गिरा है, उससे हाहाकार मचा हुआ है. बजट से पहले शेयर बाजार की चाल जानने के लिए एडिटर जी (EditorJi) ने बाजार के जानकारों से बात की. यह समझने के लिए कि आखिर बाजार कब तक बेहाल रहेगा?
इस गिरवाट के दौर में आखिर कहां पैसा लगाया जाए? रिएलिटी सेक्टर में रौनक कब तक लौटेगी? मिडिल क्लास को क्या मिलेगा ? और आखिर बजट के बाद कहां लगाएं पैसा?
इन तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए एडिटर जी ने बात की Vighnhara Investment के सीनियर एनालिस्ट सुमित मूलचंदानी और Goldman Sachs के पूर्व एनालिस्ट विपुल कनकारिया से.