Comedian Raju Srivastava : मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव नहीं रहे. हमारे जमाने में standup कॉमेडियन का जो Idea है वो राजू श्रीवास्तव के दौर में आया. एक जमाने में घर-घर गजोधर भईया छा गए और आज भी उनकी यादें सभी अपने साथ लेकर चलते हैं. शायद ही ऐसा कोई होगा जिसके जेहन में राजू श्रीवास्तव को लेकर कोई याद न हो. राजू श्रीवास्तव तो नहीं रहे, लेकिन उनके दोस्त और कॉमेडी के मंच पर साथ में महफिल सजाने वाले एहसान कुरैशी (Ahsaan Qureshi) ने editorji से बातचीत की.
Comedian Raju Srivastava: कितनी नेटवर्थ छोड़ कर गए राजू श्रीवास्तव? लग्जरी कारों के थे शौकीन
Raju Srivastava : 50 रुपये में कॉमेडी करने से लेकर कॉमेडी के बादशाह बनने तक राजू श्रीवास्तव का सफर