भड़काऊ बयान देने के कई मामले ( Hate Speech Cases in India ) सामने आ रहे हैं... विरोध भी खूब...और समर्थन भी खूब... नए जमाने के नए बाबा और साध्वियां... नई खबरें बनाते हैं, नए विवादों को जन्म भी देते हैं.... बयानबाजी सोशल मीडिया पर देखते ही देखते सनसनी बन जाती है.... एक नजर इनपर भी...
नरसिंहानंद सरस्वती ( Yati Narsinghanand Saraswati ) - ये नाम तो सबसे पहले... इस्लाम के खिलाफ खुल्लम खुल्ला विवाद भरे बयान देने वाले नरसिंहानंद का सबसे ताजा बयान धर्मानंतरण पर आया है. उन्होंने कहा है कि अगर हिंदू कमजोर पड़े तो 2029 में या 2034 में, नहीं तो फिर 2039 में कोई मुसलमान देश का प्रधानमंत्री बनेगा... ऐसी स्थिति में 50 प्रतिशत हिंदुओं का धर्म बदल दिया जाएगा... बचे हुए हिंदू या तो शरणार्थी शिविर में रहेंगे या दूसरे देशों में... बयान तो नरसिंहानंद ने खूब दिए हैं
साल 2021 में 17 से 19 दिसंबर के बीच हरिद्वार में आयोजित ‘‘धर्म संसद’’ ( Haridwar Dharm Sansad ) के दौरान भी नरसिंहानंद ने कुछ ऐसा ही कहा था... उन्होंने कहा, 'मुसलमानों के मारने के लिए अब तलवार की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि अब तलवार से वो आपसे मरेंगे भी नहीं, तलवार से नहीं मरने वाले हैं वो. आपको टेकनिक में उनसे बहुत आगे जाना होगा, वो बहुत अच्छे हथियार लेकर बैठे हैं.'
M Yati Naisinghanand Giri नाम से फेसबुक पर मौजूद अकाउंट पर 2 हजार फॉलोअर्स हैं. और तो और, नरसिंहानंद के एक भक्त ने उनके बयानों को समर्थन देने वाला गाना भी रिलीज कर दिया है...
कालीचरण ( Kalicharan Maharaj ) - बापू पर बयान के बाद जेल में बंद कालीचरण जब रिहा हुए तो उनका भव्य स्वागत किया गया. कालीचरण ने छत्तसीगढ़ के रायपुर में 26 दिसंबर को धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ( Rashtrapita Mahatma Gandhi ) के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. इस दौरान कालीचरण ने कहा था कि मोहनदास करमचंद गांधी ने देश का सत्यानाथ किया. नाथूराम गोडसे को नमस्कार है जिन्होंने उन्हे मार दिया...
कालीचरण से जुड़े विवाद बहुत हैं लेकिन उन्हें लेकर दीवानगी भी कम नहीं है. और इसकी वजह से उनका संगीत... फेसबुक पेज Kaliputra Kalicharan Maharaj पर उनके 31 हजार से ज्यादा लाइक हैं, जबकि फॉलोअर संख्या 36 हजार से ज्यादा हैं. इसी अकाउंट पर पिन्ड किए गए Shiv Tandav Stotram by Kaalicharan Maharaj पोस्ट को 50 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं....
साध्वी देवा ठाकुर ( Sadhvi Deva Thakur ) - भोली सी दिखने वाली साध्वी कभी जेल भी जा चुकी हैं. इन्हे बंदूकों वाली साध्वी के नाम से भी जाना जाता है.... हरियाणा की देवा इंडिया फाउंडेशन की निदेशक साध्वी देवा ठाकुर करनाल में एक शादी में डांस फ्लोर पर फायरिंग के बाद चर्चा में आईं... इस गोलीकांड में छर्रे लगने से दूल्हे की मौसी की मौत हो गई थी जबकि दस वर्षीय बच्ची सहित चार लोग घायल हो गए थे... फायरिंग के बाद वे फरार हो गई थीं, पर बाद में सरेंडर कर दिया था... उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, वे जेल में भी रहीं... कुछ समय पहले ही रिहा हुई हैं...
फेसबुक पर इनके ऑफिशियल हैंडल @sadhvidevathakurofficial की बात करें तो इसपर 3 लाख से ज्यादा लाइक हैं... पेज पर फॉलोअर्स संख्या 419,233 हैं.
साध्वी प्रज्ञा ( Sadhvi Pragya Thakur ) - प्रज्ञा ठाकुर ने हाल में हिजाब विवाद पर कहा कि हिंदुओं के घरों में तो मां को पूजा जाता है और स्त्री की भी पूजा होती है. लेकिन जिनके घरों में बहन का नाता नहीं है जिनके घरों में बुआ की लड़की, मौसी की लड़की, पहले पिता की पहले बीवी की लड़की सब से शादी कर सकते हैं, तो हिजाब तुम्हें घर में पहनना चाहिए. जहां हिजाब पहनना है वहां खिजाब लगा कर रखेंगे. उल्टा करोगे तो उल्टा ही होगा, जहां का जो अनुशासन है, वो अनुशासन अपनाइए... साध्वी प्रज्ञा के हिस्से में भी विवादित बयानों की लंबी फेहरिस्त है...
सोशल मीडिया पर बेहद ऐक्टिव साध्वी के ऑफिशियल हैंडल @SadhviPragyaSinghThakurOfficial पर 36 हजार से ज्यादा लाइक हैं, जबकि 40 हजार से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं...
भाई दविंदर सिंह ( Bhai Davinder Singh Ji - Sonu Veer Ji ) - पंजाब में गोइंदवाल के कथावाचक भाई दविंदर सिंह (सोनू वीर जी) ने गुरुद्वारा नानक पियाओ, महिंगापुर, लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश में तालिबान की तारीफ कर डाली थी. उन्होंने कहा था, 'कुछ गोरे लोग अफगानिस्तान में आतंकवाद लेकर आए. उन्होंने तालिबान की तारीफ के बाद भारत के सिखों से सरकार के खिलाफ विद्रोह करने की अपील कर डाली...
दविंदर सिंह का फेसबुक अकाउंट तो नहीं मिला लेकिन यूट्यूब पर उनके प्रवचन को हजारों व्यूज मिले हुए हैं...