दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल के घर पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट मामले में विवाद बढ़ता जा रहा है. सोमवार को आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने बताया कि कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना को संज्ञान में लिया है और वो इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे.
संजय सिंह का बयान
संजय सिंह ने बताया कि स्वाति मालीवाल सोमवार को सीएम केजरीवाल से मिलने आई थीं. वो ड्रॉइंग रूम में इंतजार कर रही थीं. तभी विभव कुमार वहां पहुंचे और उन्होंने स्वाति मालीवाल के साथ अभद्रता की.
दिल्ली पुलिस का बयान
सोमवार को दिल्ली पुलिस ने बताया था कि स्वाति मालीवाल सिविल लाइन्स थाने आई थीं और सीएम हाउस में मुख्यमंत्री केजरीवाल के पर्सनल स्टाफ के एक सदस्य पर मारपीट का आरोप लगाया था. हालांकि, स्वाति मालीवाल ने अब तक इस मामले में लिखित शिकायत नहीं की है. पुलिस का कहना है कि शिकायत के बाद ही मामले की जांच आगे बढ़ेगी.
कौन है विभव कुमार
विभव कुमार और अरविंद केजरीवाल की दोस्ती कई साल पुरानी है. विभव कुमार को अरविंद केजरीवाल का करीबी माना माना जाता है.विभव कुमार को केजरीवाल का 'राइट हैंड' माना जाता है. बताया जाता है कि केजरीवाल का डेली रूटीन भी विभव कुमार ही डिसाइड करते हैं. विभव से केजरीवाल की नज़दीकी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली के कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार हुए केजरीवाल जब तिहाड़ जेल में बंद थे, तब उन्होंने जेल प्रशासन को उन 6 लोगों की लिस्ट दी थी, जिनसे वो मिलना चाहते थे. इस लिस्ट में विभव कुमार का नाम भी था. द प्रिंट की एक रिपोर्ट बताती है कि विभव कुमार और अरविंद केजरीवाल कई सालों से साथ काम कर कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 'इंडिया अगेन्स्ट करप्शन' एक मैग्जीन निकालती थी. इस मैग्जीन के लिए विभव ही वीडियो एडिट किया करते थे. इंडिया अगेन्स्ट करप्शन वही अगेन्स्ट करप्शन वही संस्था है, जिसने 2011 में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया था.
स्वाति के एक्स पति का बयान
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को लेकर स्वाति के एक्स पति नवीन जयहिंद ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पिटाई के मामले में तीखी प्रतिक्रिया दी है.उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद संजय सिंह नाटक कर रहे हैं. उन्होंने संजय से कहा कि उन्हें पता है ना इस घटना के बारे में.
बीजेपी का हंगामा
बीजेपी ने मांग की है कि सिंह के बयान के आधार पर पुलिस को तत्काल प्राथमिकी दर्ज करनी चाहिए और दोषियों पर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए. बीजेपी ने मालीवाल की सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि घटना के बाद राज्यसभा सांसद से संपर्क नहीं किया गया है.इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि 50 घंटे से अधिक समय के बाद संजय सिंह का स्वाति मालीवाल के आवास पर जाना साबित करता है कि पार्टी उन पर चुप रहने या एफआईआर दर्ज करने के बजाय अपनी कहानी बदलने के लिए दबाव बनाने की कोशिश कर रही थी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक विभव कुमार के खिलाफ शिकायत पर विवाद के बीच आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संजय सिंह बुधवार को राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के आवास पर गए.। स्वाति मालीवाल से मुलाकात के दौरान संजय सिंह के साथ दिल्ली महिला आयोग की सदस्य वंदना सिंह भी थीं. राज्यसभा सांसद बनने से पहले स्वाति दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख के पद पर कार्यरत थीं.
खैर इस पूरे मामले आम पर आदमी पार्टी बेशक बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगा रही हो लेकिन इस पूरे मामले पर स्वाति मालिवाली की चुप्पी बड़े सवाल खड़े कर रही है.