Baat Aapke Kaam Ki: साल 2023 अब जल्द ही खत्म होने वाला है. ऐसे में पुराने साल की विदाई और नए साल के स्वागत में जश्न शुरू होने वाला है. क्रिसमस से ही पार्टियों का दौर शुरू हो जाएगा. लेकिन आपके यहां अगर कोई पार्टी होने वाली है और उस पार्टी में शराब का इंतजाम होने वाला है, तो ऐसी स्थिति में आपको एक्साइज विभाग से परमिट लेना होगा.
देश की राजधानी दिल्ली में शराब पार्टी आयोजित करने से पहले शराब परोसने वाले को परमिट लेना होगा. हालांकि ये टेंपरेरी परमिट होगी.
अगर आप पार्टी से पहले परमिट लेने को नजरअंदाज करते हैं तो पुलिस छापा मार सकती है. इसके बाद आयोजक के ऊपर काननी कार्रवाई भी की जा सकती है.
Baat Aapke Kaam Ki: किसानों को सोलर पंप पर मिल रही 90 प्रतिशत सब्सिडी, PM कुसुम योजना का ऐसे लें लाभ