editorji से खास बातचीत में महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) NDA की जीत को लेकर काफी आश्वस्त दिखे. महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने कहा, PM मोदी की लहर है, हम रिकॉर्ड बनाएंगे. महाराष्ट्र में हम हमारे पिछले रिकॉर्ड को तोड़ेंगे. सीट शेयरिंग का मामला थोड़ा बचा है पर वो हो जाएगा... NDA पक्का 400 पार सीटें जीत रही है."
बता दें कि लोकसभा चुनाव में सीटों के हिसाब से महाराष्ट्र देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है. यहां लोकसभा की 48 सीटें हैं. यही वजह है कि राजनीतिक गलियारों में यूपी के बाद सबसे ज्यादा चर्चा महाराष्ट्र की हो रही है.
बता दें कि इससे पहले editorji से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, 'जो करे जात की बात, उसे कसके पड़ेगी लात. जाति, पंत, धर्म से ऊपर उठकर जनता हमें चुनेगी. मैंने जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया. नेता के लिए लोगों का प्रेम ही सबसे बड़ी पूंजी होती है.'