ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश दुर्घटना में मौसम को सबसे बड़ा दोषी ठहराया जा रहा है. इब्राहिम रईसी समेत नौ लोगों की मौत के बाद खाड़ी के देशों में कई चर्चाएं तेज हो गई हैं. उनसे एक चर्चा उस हेलिकॉप्टर की भी है जिसमें अज़रबैजान से ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी हेलिकॉप्टर से उड़ान भरी थी अब वह भी चर्चा में है. आइए आपको इस हेलिकॉप्टर के बारे में कुछ बातें बताते हैं. रईसी के काफ़िले में तीन हेलिकॉप्टर थे, इनमें से दो सही सलामत मंज़िल तक पहुंच गए थे.
जो हेलिकॉप्टर मंज़िल तक नहीं पहुंच पाया और दुर्घटना का शिकार हुआ, वो बेल-212 हेलिकॉप्टर है. इस हेलिकॉप्टर को अमेरिकी कंपनी बेल टेक्सट्रॉन बनाती है. कंपनी का मुख्यालय टेक्सस में है. यूरोपियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी से मिले दस्तावेज़ों की मानें तो इसमें क्रू समेत 15 लोग बैठ सकते हैं. हेलिकॉप्टर से जुड़े डेटा की जानकारी देने वाली वेबसाइट हेलिस के मुताबिक़, बेल 212 हेलिकॉप्टर की लंबाई 17 मीटर, ऊंचाई क़रीब चार मीटर होती है. ग्लोबल एयर वेबसाइट के मुताबिक़, बेल 212 हेलिकॉप्टर को चलाने में एक घंटे में क़रीब एक लाख 35 हज़ार रुपये ख़र्च होते हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, ये हेलिकॉप्टर 1960 के दौर में कनाडा की सेना के लिए बनाया गया था. ये यूएच-1 इरोक्वाइस का नया मॉडल था. नए डिजाइन में दो इंजन इस्तेमाल किए गए. नए हेलिकॉप्टर की क्षमता भी पहले से ज़्यादा है. ये यूटिलिटी हेलिकॉप्टर्स होते हैं, इसलिए इनको यूएच भी कहा जाता है. यूएच जैसे नाम सेना इस्तेमाल करती है.
इससे पहले ये हेलिकॉप्टर सितंबर 2023 में क्रैश हुआ था. तब यूएई में एक निजी ऑपरेटर का ये हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था. ईरान में इस तरह का क्रैश साल 2018 में हुआ था. तब इस हादसे में चार लोग मारे गए थे. सितंबर 2013 में मुंबई में बेल 212 ट्विन ब्लेड हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था. तब इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई थी. एविएशन सेफ्टी नेटवर्क वेबसाइट के किए दावे के मुताबिक़, 1972 से 2024 तक बेल 212 से जुड़ी 432 घटनाएं हुई हैं. इनमें क़रीब 630 लोगों की मौत हुई. बता दें कि रईसी के साथ हेलिकॉप्टर में ईरान के विदेश मंत्री अमीर-अब्दुल्लाहियन, ईरान के पूर्वी अज़रबैजान प्रांत के गवर्नर मलिक रहमती भी सवार थे. क्रैश में मरने वालों में तबरेज़ के इमाम मोहम्मद अली अल-ए-हाशिम का नाम भी शामिल है.
ये भी पढ़ें: अगर Israel का हाथ तो दुनिया का नक्शा बदल देंगे… ईरानी राष्ट्रपति के हैलीकॉप्टर क्रैश पर किसने दी धमकी?