Ebrahim Raisi Death: अब कौन संभालेगा Iran की कमान? राष्ट्रपति रईसी की मौत के बाद क्या कहता है संविधान ?

Updated : May 20, 2024 13:48
|
Aseem Sharma

Iran के राष्टपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत की खबर है. इब्राहिम रईसी के यूं अचानक निधन के बाद अब सवाल उठ रहा है कि उनके बाद अब ईरान की कमान कौन संभालेगा? जानें क्या कहता है ईरान का संविधान…

ईरानी संविधान के मुताबिक-

  • अगर किसी सिटिंग राष्ट्रपति की अचानक मौत हो जाती है, तो उस सूरत में आर्टिकल 131 लागू होगा.
  • यानी प्रथम उपराष्ट्रपति को अधिकतम 50 दिनों के लिए ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
  • इस हिसाब से ईरान के प्रथम उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर को अब राष्ट्रपति बनाया जा सकता है.
  • हालांकि इसके लिए ईरान सर्वोच्च नेता यानी आयतुल्ला खामनेई की मंजूरी जरूरी होगी.
  • उपराष्ट्रपति को कमान मिलने के 50 दिनों के अंदर नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव की व्यवस्था करनी होगी.
  • उपराष्ट्रपति, संसद के अध्यक्ष और न्यायपालिका के प्रमुख से बनी परिषद चुनाव की व्यवस्था करेगी.

ईरान की राजनीतिक व्यवस्था में एक खास बात और है. ईरान में प्रथम उपराष्ट्रपति का पद निर्वाचित नहीं, बल्कि एक नियुक्त पद है, यानी इसके लिए चुनाव नहीं होते, बल्कि राष्ट्रपति खुद अपने सहयोगी को नियुक्त करते हैं.

ऐसे में आइए ये जानते हैं कि कौन है मोहम्मद मोखबर जिन्हें बनाया जा सकता है ईरान का अगला राष्ट्रपति. 

  • 2021 में मोहम्मद मोखबर को प्रथम उपराष्ट्रपति नियुक्त किया गया था.
  • इब्राहिम रईसी ने खुद मोहम्मद मोखबर को प्रथम उपराष्ट्रपति बनाया था.
  • साल 1989 में प्रधानमंत्री का पद समाप्त होने के बाद प्रथम उपराष्ट्रपति को उनकी कुछ शक्तियां दे दी गई थी.
  • संविधान में हुए इस संशोधन के बाद से मोखबर प्रथम उपराष्ट्रपति का पद संभालने वाले सातवें व्यक्ति हैं.
  • उपराष्ट्रपति से पहले मोखबर ने 14 सालों तक ईरान के सेताड के प्रमुख के रूप में कार्य किया.
  • सेताड एक ताकतवर आर्थिक समूह माना जाता है.
  • ये समूह ज्यादातर धर्म-कर्म से जुड़े काम करता है.

बता दें कि ईरान के राष्ट्रपति की अचानक मौत से हर कोई सकते में है. ईरानी बचाव दल रेड क्रिसेंट घंटों की मेहनत के बाद ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर क्रैश वाली जगह पर पहुंचा, जहां किसी के भी जीवत बचने के संकेत नहीं मिले. इस हेलिकॉप्टर में राष्ट्रपति रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन समेत कुल 9 लोग सवार थे. जिनकी मौत की पुष्टि हो गई है.

ईरान के राष्ट्रपति के निधन पर पूरी दुनिया की नजर है. तुर्किए ने इस घड़ी में ईरान के साथ खड़े होने का ऐलान किया है. वहीं अमेरिका ने कहा है कि उसकी इस घटना पर बारीक नजर है. हालांकि इजरायल के साथ फिलिस्तीन के मुद्दे पर टकराव की स्थिति में खड़े ईरान के लिए यह झगझोड़ देने वाली घटना हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Ebrahim Raisi: नहीं रहे Iran के राष्ट्रपति, हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन...विदेश मंत्री की भी मौत- रिपोर्ट्स

Ebrahim Raisi Death

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास