Iran के राष्टपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत की खबर है. इब्राहिम रईसी के यूं अचानक निधन के बाद अब सवाल उठ रहा है कि उनके बाद अब ईरान की कमान कौन संभालेगा? जानें क्या कहता है ईरान का संविधान…
ईरानी संविधान के मुताबिक-
ईरान की राजनीतिक व्यवस्था में एक खास बात और है. ईरान में प्रथम उपराष्ट्रपति का पद निर्वाचित नहीं, बल्कि एक नियुक्त पद है, यानी इसके लिए चुनाव नहीं होते, बल्कि राष्ट्रपति खुद अपने सहयोगी को नियुक्त करते हैं.
ऐसे में आइए ये जानते हैं कि कौन है मोहम्मद मोखबर जिन्हें बनाया जा सकता है ईरान का अगला राष्ट्रपति.
बता दें कि ईरान के राष्ट्रपति की अचानक मौत से हर कोई सकते में है. ईरानी बचाव दल रेड क्रिसेंट घंटों की मेहनत के बाद ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर क्रैश वाली जगह पर पहुंचा, जहां किसी के भी जीवत बचने के संकेत नहीं मिले. इस हेलिकॉप्टर में राष्ट्रपति रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन समेत कुल 9 लोग सवार थे. जिनकी मौत की पुष्टि हो गई है.
ईरान के राष्ट्रपति के निधन पर पूरी दुनिया की नजर है. तुर्किए ने इस घड़ी में ईरान के साथ खड़े होने का ऐलान किया है. वहीं अमेरिका ने कहा है कि उसकी इस घटना पर बारीक नजर है. हालांकि इजरायल के साथ फिलिस्तीन के मुद्दे पर टकराव की स्थिति में खड़े ईरान के लिए यह झगझोड़ देने वाली घटना हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Ebrahim Raisi: नहीं रहे Iran के राष्ट्रपति, हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन...विदेश मंत्री की भी मौत- रिपोर्ट्स