विश्वकर्मा योजना' पर मोदी कैबिनेट ने लगाई मुहर
77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित करते हुए कारीगरों और शिल्पकारों के लिए 'विश्वकर्मा योजना' का ऐलान किया था. बुधवार को मोदी कैबिनेट ने इस योजना को मंजूरी दे दी है. इसका पूरा नाम पीएम 'विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना' या 'पीएम विकास योजना' है. पीएम विश्वकर्मा योजना का फायदा बढ़ई, सोनार, मूर्तिकार और कुम्हार आदि क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को मिलेगा.
मोदी कैबिनेट ने सिटी बस संचालन को बढ़ाने के लिए 'पीएम-ईबस सेवा' को दी मंजूरी
केंद्र सरकार की मोदी कैबिनेट ने सिटी बस संचालन को बढ़ाने के लिए "पीएम-ईबस सेवा" को मंजूरी दी है. कैबिनेट का कहना है कि बिना संगठित बस सेवा वाले शहरों को प्राथमिकता दी जाएगी. कैबिनेट के फैसले के अनुसार 169 शहरों में 10,000 ई-बसें तैनात की जाएंगी.
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश कहर, भूस्खलन की वजह से अब तक 60 की मौत
लोकप्रिय पर्यटन स्थल हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन और बाढ़ के कारण इस सप्ताह अब तक कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई है, जो पिछले सप्ताह भारी बारिश की मार झेल रहा है. राज्य की राजधानी शिमला के समर हिल, कृष्णा नगर और फागली में रविवार से भूस्खलन में दर्जनों लोगों की मौत हो गई है, जबकि आज सुबह समर हिल में एक और भूस्खलन की सूचना मिली है.
नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी की कोर्ट में पेशी
31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में हुई सांप्रदायिक झड़पों के सिलसिले में फरीदाबाद में एक गौरक्षक समूह के प्रमुख बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार किया गया है. कोर्ट ने आज बिट्टू को एक दिन की रिमांड पर भी भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक बिट्टू बजरंगी को राजकुमार के नाम से भी जाना जाता है. उस पर दंगा, सशस्त्र डकैती और आपराधिक धमकी सहित कई आरोप लगे हैं.
दिल्ली पुलिस ने पकड़ा 'सुपर चोर'
दिल्ली पुलिस ने एक और ऐसे चोर को पकड़ा है, जिसने 200 से ज्यादा चोरियों की बात कबूली है. वो नेपाल में एक होटल का मालिक है और उसकी चोरी की कमाई की जो संपत्तियां हैं, उससे लाखों रुपए किराया आता है.उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी जितेंद्र कुमार मीणा के मुताबिक आरोपी का नाम मनोज चौबे है, जो यूपी से आकर दिल्ली में चोरी करता था.
IPhone के बाद Airpods भी होगा 'Made in India'
भारत में अब आईफोन के बाद एप्पल के मेड इन इंडिया ईयरबड्स भी बनने जा रहे हैं. PTI की रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन मेकर एप्पल (Apple) भारत में अपने वायरलेस ईयरबड्स 'एयरपॉड्स' का प्रोडक्शन भी शुरू करेगी. ताइवान की दिग्गज टेक कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) की हैदराबाद स्थित फैक्ट्री में AirPods का प्रोडक्शन होगा.
शरद पवार जीते जी BJP से नहीं मिलाएंगे हाथ : शिवसेना नेता संजय राउत का दावा
शिवसेना के सांसद संजय राउत ने दावा किया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संस्थापक शरद पवार अपने जीवनकाल में भारतीय जनता पार्टी से हाथ नहीं मिलाएंगे. पत्रकारों से बात करते हुए राउत ने कहा कि विपक्षी गठबंधन INDIA से एक सदस्य बतौर प्रधानमंत्री अगले साल 2024 में दिल्ली के लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. देश उस 'शुभ घड़ी' का इंतजार कर रहा है.
संन्यास से वापस लौटे Ben स्टोक्स
वर्ल्डकप 2023 से ठीक पहले इंग्लैंड की टीम ने बड़ा दांव चलते हुए बेन स्टोक्स को संन्यास से वापस बुला लिया है. वर्ल्डकप 2023 से ठीक पहले बेन स्टोक्स को न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की वनडे टीम में शामिल कर लिया गया है. इसका मतलब साफ है कि स्टोक्स भारत में होने वाले वर्ल्डकप में शिरकत करेंगे.
Dharmendra ने Aamir Khan और उनके बेटे Azad से की मुलाकात
दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र लंबे समय बाद 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से वापसी की, जिसमें उनके काम की तारीफ चारो ओर हो रही है. हाल ही में धर्मेंद्र ने आमिर खान और उनके बेटे आज़ाद से मुलाकात की और उनके साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की. दरअसल, आमिर अपने बेटे संग धर्मेंद्र के घर उनका हाल जानने गए थे.
आज से शुरू हुआ पारसी समुदाय का नव वर्ष
भारत में पारसी समुदाय के लोगों के लिए पारसी नववर्ष का बहुत महत्त्व है जिसे नवरोज भी कहा जाता है. चलिए जानते हैं आखिर कैसे मनाते हैं ये त्योहार नवरोज पारसी समुदाय के लिए नववर्ष की शुरुआत होती है और इस साल नवरोज 16 अगस्त को मनाया जा रहा है.