Fastag KYC Update Deadline Extented: नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने लोगों को बड़ी राहत दी है. पेटीएम यूजर्स की तकलीफ समझते हुए NHAI ने 'एक वाहन, एक FASTag' की डेडलाइन को मार्च अंत तक बढ़ा दिया है. इससे पहले इसकी आखिरी तारीख 29 फरवरी थी. Fastag से जुड़े फर्जीवाड़े को रोकने के लिए ये कदम उठाया है.
आइए अब जानते हैं कि उन अलग-अलग तरीकों के बारे में जिनके जरिए आप अपनी Fastag KYC अपडेट कर सकते हैं.
NPCI की वेबसाइट के जरिए ऐसे करें KYC अपडेट
- बैंक से अपना KYC अपडेट करने के लिए सबसे पहले NPCI की ऑफिशयल वेबसाइट https://www.npci.org.in/what-we-do/netc-fastag/product-overview पर जाएं.
- इसके बाद आपका फास्टैग जिस बैंक से लिंक है, उसे सिलेक्ट करें.
- इसके बाद आप बैंक के फास्टैग पोर्टल पर लॉगइन करें.
- इसके बाद जो निर्देश दिए जा रहे हैं, उसके मुताबिक, डीटेल्स भरें.
- आखिर में डॉक्यूमेंट को सबमिट कर दें.
ihmcl की वेबसाइट से ऐसे करें KYC अपडेट
- इंडियन हाइवे मैनेज कंपनी लिमिटेड की वेबसाइट से अपना KYC अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले कस्टमर पोर्टल ihmcl.co.in पर जाना होगा.
- इसके बाद अपने रजिस्टर्ड नंबर और पासवर्ड या OTP डालकर लॉगइन करें.
- 'My Profile' सेक्शन पर जाकर 'KYC' को सेलेक्ट करें.
- आपके सामने जो निर्देश दिखेंगे, उनके मुताबिक डीटेल्स डालकर डॉक्यूमेंट्स को सबमिट कर दें.
ऑफलाइन भी कर सकते हैं KYC अपडेट
- आप यदि ऑफलाइन KYC अपडेट करना चाहते हैं तो आपको अपने बैंक के ब्रांच जाना होगा.
- वहां पर जरूरी डॉक्यूमेंट्स देकर फास्टैग अकाउंट को अपडेट करना होगा.
ये भी पढ़ें: PM Surya Ghar Yojana : छत पर सोलर पैनल लगाकर कैसे कमाने हैं हजारों रुपए? आसान शब्दों में जानें तरीका