Smriti Irani से Anurag Thakur तक...Modi 3.0 में इन बड़े मंत्रियों का कटा पत्ता, देखें पूरी लिस्ट

Updated : Jun 09, 2024 18:31
|
Editorji News Desk

Modi Cabinet 3.0: मोदी 3.0 यानी प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी की तीसरी कैबिनेट के बारे में बात करें तो करीब 20 ऐसे मंत्री हैं जिनका कैबिनेट से पत्ता कट गया है. यानी उनकी मोदी कैबिनेट से छुट्टी कर दी गई है. इनमें से कुछ नेता ऐसे हैं, जिन्हें चुनावी हार मिली है, जबकि कुछ को इस बार बीजेपी ने लोकसभा का टिकट भी नहीं दिया था. इसके अलावा कुछ नेता ऐसे भी हैं, जिन्हें टिकट भी मिला और वे चुनाव भी जीते, लेकिन कैबिनेट से उन्हें दूर रखा गया है.

आइए सबसे पहले उन मंत्रियों के नाम जानते हैं जो जीते लेकिन उन्हें कैबिनेट में इस बार तरजीह नहीं दी गई.

  • अनुराग ठाकुर 
  • नारायण राणे 
  • और अजय भट्ट

ये तीन ऐसे नेता हैं, जो अपनी-अपनी सीटों से भारी मतों से जीतकर आए हैं. इसके बाद भी उन्हें कैबिनेट में नहीं रखा गया है.

आइए अब उन मंत्रियों की लिस्ट पर नजर डालते हैं जो मंत्री होने के बावजूद लोकसभा का चुनाव हार गए. इसलिए उन्हें कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. 

  • स्मृति ईरानी
  • राजीव चंद्रशेखर
  • आर के सिंह
  • साध्वी निरंजन
  • अर्जुन मुंडा
  • निशीथ प्रमाणिक
  • अजय मिश्र टेनी
  • सुभाष सरकार
  • भारती पंवार
  • राव साहेब दानवे 
  • कपिल पाटिल 

वहीं कुछ मंत्री ऐसे भी थे. जिन्हें BJP ने लोकसभा चुनाव लड़ने का टिकट ही नहीं दिया. इसी वजह से वे ना चुनाव लड़ पाए और ना ही उन्हें कैबिनेट में जगह दी गई. 

  • मीनाक्षी लेखी
  • जनरल वीके सिंह
  • अश्विनी चौबे 
  • राजकुमार रंजन सिंह
  • जॉन बारला 

बता दें कि नई मोदी कैबिनेट से ज्यादातर बीजेपी कोटे के मंत्रियों में कटौती की गई है. इसकी एक बड़ी वजह ये भी है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी पूर्ण बहुमत हासिल नहीं कर सकी. जिसकी वजह से उसे NDA के अपने सहयोगियों के सहारे सरकार का गठन करना पड़ा है. यही वजह है कि JDU, TDP समेत अन्य सहयोगी दलों से भी मंत्री बनाए गए हैं. 

ये भी पढ़ें: Modi 3.0: न्यू स्टाइल में Narendra Modi का अभिनंदन, रेत से बनी सुंदर कलाकृति का VIDEO Viral

Modi Cabinet

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास