History 30 June: World Social Media Day हर साल आज ही के दिन यानी 30 जून को मनाया जाता है. दुनियाभर में पहली बार 30 जून 2010 को सोशल मीडिया डे मनाया गया था. 2010 से पहले सोशल मीडिया का बहुत कम लोग यूज किया करते थे. पूरी दुनिया में इसकी जरूरत और ग्लोबल कम्यूनिकेशन में इसके रोल को हाइलाइट करने के लिए वर्ल्ड सोशल मीडिया डे मनाया जाने लगा.
आपको बता दें कि दुनिया का सबसे पहले पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 1997 में लॉन्च हुआ था. इसका नाम सिक्सडिग्री (SixDegrees) था. इस प्लेटफॉर्म को एंड्रयू वेनरिच ने शुरू किया था. साल 2001 में इसके दस लाख से ज्यादा यूजर्स थे. लेकिन फिर भी ये बंद हो गया था.
आज के दौर की अगर बात करें तो Whatsapp, Facebook, Instagram, Youtube सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स हैं.
1938: 'सुपरमैन' पहली बार कॉमिक में नजर आया
इतिहास के अगले अंश में बात करेंगे सुपरमैन की. साल 1938 में वो 30 जून का ही दिन था जब बच्चों के सबसे पसंदीदा कार्टून सुपरमैन पहली बार कॉमिक्स के पन्नों पर नजर आया था. उसके बाद सुपरमैन दुनियाभर के बच्चों का पसंदीदा किरदार बन गया. जॉ सीगत और जॉस शूस्टर की जोड़ी ने सुपरमैन नाम के कार्टून कैरेक्टर को बनाया था. एक्शन कॉमिक्स नाम की मैगजीन ने पहली बार सुपरमैन की कहानी को छापा था. इस कहानी में बेबी सुपरमैन के दुनिया में आने की कहानी बताई गई थी. जिसके बाद नया सफर शुरू होता है. 1938 में शुरू हुआ सुपरमैन का सफर आज भी जारी है. ये फिल्म, किताब और कार्टून सब जगह छाया हुआ है.
2005 : स्पेन ने समलैंगिक विवाह को मान्यता दी
स्पेन ने साल 2005 में आज ही के दिन बड़ा फैसला लेते हुए समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता दी थी. स्पेन की सोशलिस्ट वर्कर्स पार्टी के प्रधान मंत्री जोस लुइस रोड्रिग्ज जपाटेरो के नेतृत्व में देश की नव निर्वाचित सरकार ने समलैंगिक विवाह को मंजूरी दी थी.
समलैंगिक विवाह को क़ानूनी मान्यता मिलने के बाद 11 जुलाई 2005 को स्पेन में पहली बार एक समलैंगिक जोड़ा विवाह के बंधन में बंध गया. स्पेन के एमिलियो मेनेन्डेज़ और अमरीका के रहने वाले कार्लोस बैटूरिन जर्मन ने राजधानी मैड्रिड के नज़दीक एक समारोह में शादी कर ली. ये दोनों 30 साल से एक साथ रह रहे थे. स्पेन में समलैंगिक शादियों को क़ानूनी मंज़ूरी तो मिली ही, साथ में समलैंगिक जोड़े बच्चों को गोद भी ले सकते हैं.
30 जून का इतिहास
ये भी देखें: History 29th June: आज मनाया जाता है राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस, जानें Apple के पहले iPhone की कहानी