Helen and Salman Khan Relation : हेलेन (Helen) के साथ सलीम खान (Salim Khan) की शादी को न तो सुशीला चरक उर्फ सलमा खान (Sushila Charak alias Salma Khan) ने स्वीकार किया और न ही उनके बच्चों सलमान खान (Salman Khan), अरबाज खान (Arbaaz Khan), सोहेल खान (Sohail Khan) और अलवीरा खान (Alvira Khan Agnihotri) ने...
दिग्गज ऐक्ट्रेस और डांसर हेलेन 70 और 80 के दशक में बॉलीवुड का बड़ा चेहरा थीं. उन्होंने यादगार गानों पर डांस करके फिल्म इंडस्ट्री में नए आयाम गढ़े... हेलन के डांस आज भी हर किसी के दिलों दिमाग में बसे हुए हैं. स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान का दिल भी हेलेन पर आ गया था और उन्होंने उनसे शादी (Helen married to Salim Khan) कर ली थी...लेकिन इसके बाद वह वक्त आया जब हेलेन को सलीम खान से शादी करने पर अफसोस हुआ...
सलीम ने जब हेलेन से शादी की तब वह खुद 4 बच्चों, सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान और अलवीरा खान के पिता बन चुके थे.
सलीम खान अपने करियर में ऊंचाई पर पहुंचने से पहले ही पत्नी सुशीला से मिल चुके थे. दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और 5 साल डेट करने के बाद उन्होंने शादी कर ली. उनके 4 बच्चे हुए. जैसे-जैसे समय बीतता गया, सलीम अपने काम में बिजी हो गए और सुशीला अपने बच्चों की देखभाल करने लगीं. यह वही समय था जब सलीम और हेलन एक-दूसरे के करीब आए. जैसे-जैसे वे एक साथ काम करते रहे प्यार बढ़ता गया... लंबे समय तक एक-दूसरे को देखने के बाद सलीम और हेलन ने अपने रिश्ते को नया नाम देने का फैसला किया और 1980 में शादी कर ली.
सलीम खान ने कहा था, "मैं यह नहीं कह सकता कि कब मुझे उससे प्यार हो गया या मैंने उससे शादी करने का फैसला किया. काफी लंबे समय तक रिश्ता चलाने के बाद मैंने इसे सम्मान से आगे बढ़ाने का फैसला किया. हमने 1980 में शादी की. लेकिन शादी को सुशीला की मंजूरी नहीं मिली और न ही उनके बच्चों से जो हेलेन को अपनी जिंदगी में स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थे.
अपने अपराधबोध के बारे में हेलन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सलीम पहले से शादीशुदा थे और इस बात ने मुझे परेशान किया... मुझे शुरुआत में अपराधी जैसा महसूस हुआ.... सलीम के बारे में कुछ ऐसा था जो उन्हें इंडस्ट्री के दूसरे पुरुषों से अलग करता था.... सलीम ने मेरा फायदा उठाए बिना मेरी मदद की पूरी कोशिश की और इसी वजह से मेरे दिल में उनके लिए बड़ा सम्मान था...
फैमिली मेंबर्स के साथ हेलन के रिलेशन पर बात करते हुए सलीम ने कहा था... बचपन में बच्चों से उनकी दुश्मनी थी लेकिन उन्होंने वैसा ही रवैया दिया जैसा उनकी मां का था... ऐसा नहीं था कि बच्चों की मां सलमा ने रिश्ते को खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया और इसके लिए मुझे धन्यवाद दिया या कहा, तुम इसके लिए ऑस्कर के लायक हो.... तब हेलेन और बच्चों में बहुत दूरियां थीं...
वक्त के साथ, हेलेन को परिवार में स्वीकार कर लिया गया... सिर्फ सुशीला उर्फ सलमा ही नहीं, बल्कि उनके बच्चे भी उन्हें प्यार करते थे और उन्हें अपनी मां की तरह ही मानने लगे...
ये भी देखें- अंडमान में घूम रहीं हैं आशा पारेख, वहीदा रहमान और हेलेन