History 02 June: इंटरनेशनल सेक्स वर्कर्स डे हर साल 2 जून को मनाया जाता है. ये दिन दुनिया भर में यौन कर्मियों के अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है. 'इंटरनेशनल सेक्स वर्कर्स डे 2024' की थीम 'न्याय तक पहुंच' है.
1975 में चला था बड़ा आंदोलन
इस दिन के इतिहास पर नजर डालें तो साल 1975 में फ्रांस के ल्योन शहर में 100 सेक्सवर्कर्स ने चर्च में रहने वाली वेश्याओं पर पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई थी. ये घटना आधुनिक यौनकर्मी अधिकार आंदोलन की शुरुआत मानी जाती है. ये आंदोलन 8 दिन तक चला और पूरी दुनिया का ध्यान अपनी और खींचा. इसके बाद ये आंदोलन यूरोप और ब्रिटेन में भी फैल गया.
सेक्स वर्कर्स अक्सर भेदभाव, हिंसा, शोषण और कानूनी पहचान की कमी का सामना करते हैं. ये दिन लोगों को इन मुद्दों के बारे में शिक्षित करने और यौन कर्मियों के लिए सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कार्रवाई करने का अवसर देता है.
1953: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का राजतिलक
आज का इतिहास महारानी एलिजाबेथ से भी जुड़ा है. दरअसल, आज ही के दिन 1953 में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का राज्याभिषेक हुआ था. साल 1947 में एलिजाबेथ की शादी प्रिंस फिलिप से हुई. शादी के बाद से ही एलिजाबेथ ने शाही परिवार की जिम्मेदारियां संभाल ली थीं. उस समय किंग जॉर्ज की तबीयत खराब रहती थी. तय किया गया कि किंग जॉर्ज की जगह क्वीन एलिजाबेथ और किंग फिलिप अलग-अलग जगहों का दौरा करेंगे. 1952 में एलिजाबेथ अपने पति के साथ ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के दौरे पर थीं, तभी खबर मिली कि किंग जॉर्ज का निधन हो गया है. उस समय एलिजाबेथ की उम्र 25 साल थीं. दौरा अधूरा छोड़कर ही लौटीं और उन्हें महारानी बनाया गया.
2014 : तेलंगाना बना था देश का 29वां राज्य
आज का दिन तेलंगाना के इतिहास से भी जुड़ा है. बात 1956 की है. 1 नवंबर को राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिशों को अमल में लाया गया. तब हैदराबाद प्रांत को भाषाई आधार पर आंध्रप्रदेश में मर्ज कर दिया गया. पर ये हिस्सा राज्य के बाकी हिस्से के मुकाबले आर्थिक, शैक्षणिक और अन्य सभी स्तरों पर पिछड़ा थ. नुकसान ये हुआ कि इस हिस्से की अनदेखी हुई और कुछ ही समय बाद तेलंगाना को अलग राज्य बनाने की मांग उठने लगी. पहला बड़ा आंदोलन हुआ 1969 में. यानी नया राज्य बनने के सिर्फ 13 साल बाद. तब से 2013 तक आंदोलन चलते रहे और आखिरकार 2 जून 2014 को 50 साल से ज्यादा वक्त तक चले संघर्ष का सुखद परिणाम सामने आया और तेलंगाना भारत का 29 राज्य बना. 2009 में भूख हड़ताल करने वाले के चंद्रशेखर राव यानी केसीआर राज्य के पहले मुख्यमंत्री चुने गए.
2 जून का इतिहास-
2009: नवंबर 2008 के मुंबई हमला मामले में पाकिस्तानी कोर्ट ने आतंकी संगठन लश्कर के संस्थापक हाफिज मोहम्मद सईद को रिहा किया.
1988: भारतीय अभिनेता राज कपूर का निधन हुआ.
1972: नेवादा में यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान को एक व्यक्ति ने हाईजैक किया. बंधकों को छोड़ने के लिए अपहरणकर्ता ने 2 लाख डॉलर की फिरौती मांगी.
1898: डॉ. पॉल-लुइस साइमंड ने पता लगाया कि बॉम्बे में फैले प्लेग का कारण चूहे, मक्खियां हैं.
1881: मारकोनी ने रेडियो के पेटेंट के लिए आवेदन दिया.
1818: ब्रिटिश सेना ने बॉम्बे में मराठा गठबंधन सेनाओं को परास्त किया.
ये भी पढ़ें: 1 June History: , आज के दिन हुई थी नेपाल के शाही परिवार की हत्या, जानें आज का दिलचस्प इतिहास