History 11 May: 11 मई का दिन भारतीय राजनीतिक इतिहास में एक ऐतिहासिक घटना के नाम दर्ज है. साल था 1998 और भारतीय राजनीति में उठापटक का दौर चल रहा था. उस दौरान अटल बिहारी के नेतृत्व वाली सरकार चल रही थी. ऐसे में 11 और 13 मई को एक ऐसा कारनामा हुआ कि पूरी दुनिया दंग रह गई. राजस्थान के पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में खेतोलाई गांव के पास एक के बाद एक कुल पांच परमाणु परीक्षण किए गए. ये पूरा प्रोजेक्ट इतने गुपचुप तरीके से किया गया कि किसी को कानों कान खबर तक नहीं हुई लेकिन परीक्षण के बाद इसकी गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दी.
इस परमाणु परीक्षण के बाद वाजपेयी ने कहा था कि 'आज, 15ः45 बजे भारत ने पोखरण रेंज में अंडरग्राउड न्यूक्लियर टेस्ट किया'. बता दें उस दौरान पीएम खुद पोखरण में मौजूद थे. पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने टेस्ट के सफल होने की घोषणा की थी. बाद में कलाम ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उस समय भारत पर काफी ज्यादा अंतरराष्ट्रीय दबाव था, लेकिन तत्कालीन पीएम वाजपेयी ने तय किया था कि वह आगे बढ़कर परीक्षण करेंगे और उन्होंने इसे कर के दिखाया और इस तरह भारत एक परमाणु ताकत बना.
इतिहास के दूसरे अंश में बात प्रसिद्ध ब्रॉडकास्टिंग चैनल बीबीसी की करेंगे. 11 मई साल 1940 ये वो दिन था जब ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन यानी कि बीबीसी ने पहली बार हिंदी प्रसारण की शुरू की थी. बता दें इसी दिन विंस्टन चर्चिल ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने थे. बीबीसी हिन्दुस्तान सर्विस के नाम से शुरु किए गए प्रसारण का उद्देश्य द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान भारतीय उपमहाद्वीप के ब्रितानी सैनिकों तक समाचार पहुँचाना था. भारत की स्वतंत्रता और विभाजन के बाद हिन्दुस्तानी सर्विस का भी बंटवारा हो गया और 1949 में जनवरी महीने में इंडियन सेक्शन की शुरुआत हुई.
इतिहास के तीसरे अंश में बात भारत की विशाल जनसख्या की करेंगे. 11 मई साल 2000 ये वो दिन था जब भारत में 1 अरबवीं बच्ची का जन्म हुआ. और इस तरह भारतीय जनसंख्या ने 1 अरब के आंकड़े को छू लिया था. बता दें तब से लेकर आज तक जनसख्या में तेजी से इजाफा होता जा रहा है. वोर्ल्डो मीटर की एक रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान समय में भारत की जनसंख्या 1,439,803,672 है.
देश-दुनिया में 11 मई का इतिहास
2008 में न्यूयॉर्क के कॉर्नेल विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने देश का पहला जेनेटिकली मोडिफाइड मानव भ्रूण तैयार किया था.
2000 में पापुलेशन वॉच के मुताबिक भारत की जनसंख्या एक अरब पार पहुंची थी.
2008 में न्यूयॉर्क के कॉर्नेल विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने देश का पहला जेनेटिकली मोडिफाइड मानव भ्रूण तैयार किया था.
2008 में न्यूयॉर्क के कॉर्नेल विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने देश का पहला जेनेटिकली मोडिफाइड मानव भ्रूण तैयार किया था.
2000 में पापुलेशन वॉच के मुताबिक भारत की जनसंख्या एक अरब पार पहुंची थी.
1995 में अमेरिका के न्यूयार्क शहर में 170 से अधिक देशों ने परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर किए थे.
1988 में आज के ही दिन फ्रांस ने परमाणु परीक्षण किया था.