History 13 June: 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में राजस्थान के लोंगेवाला में 120 भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी सेना को धूल चटा दी थी. भारतीय सैनिकों की इसी वीरगाथा पर 13 जून 1997 बनी फिल्म बॉर्डर’ रिलीज हुई थी. सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और अक्षय खन्ना जैसे कलाकारों से सजी ये फिल्म देशभर में करीब 290 स्क्रीन्स पर फिल्म रिलीज की गई. इसमें से दक्षिणी दिल्ली का ग्रीन पार्क स्थित उपहार सिनेमा भी था. शाम का शो था इसलिए सिनेमाहॉल खचाखच भरा था. फिल्म लगभग आधी होने को थी लेकिन करीब पौने पांच बजे सिनेमाहॉल के ग्राउंड फ्लोर पर लगे एक ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई.
इससे पहले कोई कुछ समझ पाता, आग ने पूरे हॉल को अपनी चपेट में ले लिया. कोई जलकर मर गया तो किसी की दम घुटने से मौत हो गई. हादसे में 59 लोग मारे गए और 100 से भी ज्यादा लोगों को चोटें आईं. हॉल की पार्किंग में रखी कारें भी जलकर खाक हो गईं.
हॉल के ट्रांसफॉर्मर में इसी दिन सुबह 7 बजे भी आग लग गई थी. करीब आधा घंटे के बाद आग पर काबू पा लिया गया था. दोपहर तक ट्रांसफॉर्मर को सुधार कर फिर से बिजली सप्लाई शुरू हो गई थी. हालांकि रिपेयर होने के बाद भी ट्रांसफॉर्मर में स्पार्किंग और ऑइल लीकेज हो रहा था. हॉल मैनेजमेंट ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और इसी लापरवाही ने 59 लोगों की जान ले ली.
2005: यौन शोषण के आरोपों से बरी हुए थे माइकल जैक्सन
शोहरत के साथ साथ विवादों ने भी मशहूर पॉप सिंगर माइकल जैक्सन का पीछा नहीं छोड़ा. उनपर कई बार यौन शोषण के आरोप लगे. साल 1993 में माइकल जैक्सन पर एक 13 साल के बच्चे के साथ यौन शोषण करने के आरोप लगे थे. आरोपों में कहा गया कि कैलिफोर्निया में माइकल जैक्सन के घर पर बच्चे के साथ माइकल जैक्सन ने गलत व्यवहार किया.
करीब 1 साल तक माइकल के खिलाफ केस चलता रहा, लेकिन माइकल इस इल्जाम से बरी हो गए. कहा जाता है कि केस सुलझाने के लिए माइकल ने बच्चे के पिता को 2 करोड़ डॉलर दिए थे.
साल 2002 में जैक्सन पर ब्रिटिश पत्रकार मार्टिन बशीर एक डॉक्यूमेंट्री ‘लिविंग विद माइकल जैक्सन’ बना रहे थे. डॉक्यूमेंट्री में माइकल जैक्सन के साथ गैविन अरविजो नाम का एक बच्चा भी था. अरविजो को कैंसर था जिसके इलाज के लिए माइकल जैक्सन ने अरविजो की आर्थिक मदद की थी, इसी वजह से दोनों एक-दूसरे को जानते थे.
डॉक्यूमेंट्री रिलीज होते ही विवाद खड़ा हो गया. बाद में अरविजो के परिवार ने ही माइकल जैक्सन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए. माइकल जैक्सन को गिरफ्तार कर लिया गया और 28 फरवरी 2005 को ट्रायल शुरू हुआ और आज ही के दिन माइकल जैक्सन को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया.
1971: दुनिया के सामने आना शुरू हुए थे ‘पेंटागन पेपर्स’
अमेरिका की राजनीति में भूचाल लाने वाले ‘पेंटागन पेपर्स’ को आज ही के दिन साल 1971 में न्यूयॉर्क टाइम्स ने पहली बार पब्लिश किया था.
इसके बाद मिलेट्री एनालिस्ट डैनियल एल्सबर्ग ने वियतनाम युद्ध से जुड़ी बेहद खुफिया जानकारी ‘द वॉशिंगटन पोस्ट’ को भी दे दी और 18 जून से इस अखबार ने भी पेंटागन पेपर्स से जुड़ी खबरें पब्लिश करना शुरू की. सरकार द वॉशिंगटन पोस्ट के खिलाफ कोर्ट में गई, लेकिन 30 जून को सुप्रीम कोर्ट ने प्रेस की स्वतंत्रता का हवाला देते हुए अखबारों को राहत देते हुए पेंटागन पेपर्स पब्लिश करने की अनुमति दे दी.
एक तरफ सरकार अखबारों के पीछे पड़ी थी दूसरी तरफ सराकर ने डैनियल एल्सबर्ग पर देश के खिलाफ साजिश रचने, जासूसी करने और सरकारी कागजों की चोरी करने जैसे कई आरोप लगा दिए. हालांकि डैनियल इन सब आरोपों से बरी हो गए.
उसके बाद अखबारों में सीरीज के रूप में पेंटागन पेपर्स पब्लिश होते रहे. जून 2011 में अमेरिकी सरकार ने पेंटागन पेपर्स को आम लोगों के लिए रिलीज कर दिया.
13 जून का इतिहास
2012: प्रसिद्ध गजल गायक मेहदी हसन का निधन हुआ.
1998: बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के नेता बृज बिहारी प्रसाद की हत्या कर दी गई.
1993: किम कैंपबेल कनाडा की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं.
1956: ब्रिटेन ने 75 साल बाद स्वेज नहर का नियंत्रण मिस्र को सौंपा.
1325: इब्न बतूता ने सउदी अरब के मक्का के लिए अपनी पहली यात्रा शुरू की.
ये भी पढ़ें: History 12 June: उस एक फैसले से रद्द हुआ था इंदिरा गांधी का चुनाव, जानें कैसे पड़ी थी आपातकाल की नींव?