History 14 April: आज यानी 14 अप्रैल का दिन संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को समर्पित है. 14 भाइयों में सबसे छोटे अंबेडकर का जन्म साल 1891 में आज ही के दिन इंदौर के पास छोटे से कस्बे महू में हुआ था. दलित परिवार में जन्म होने की वजह से उन्हें बचपन से ही भेदभाव का सामना करना पड़ा. अंबेडकर को स्कूल में सबसे आखिरी पंक्ति में बैठना पड़ता था. आजादी के बाद, 1947 में, उन्हें देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के पहले मंत्रिमंडल में कानून एवं न्याय मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया. लेकिन 1951 में उन्होंने कश्मीर मुद्दे, भारत की विदेश नीति और हिंदू कोड बिल के प्रति प्रधानमंत्री नेहरू की नीति पर अपना मतभेद प्रकट करते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.
अब्राहम लिंकन को मारी थी गोली
इतिहास के दूसरे अंश में बात अब्राहम लिंकन की. अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन पर आज ही के दिन साल 1865 में जानलेवा हमला हुआ था. राष्ट्रपति वॉशिंगटन के फोर्ड थियेटर में ‘अवर अमेरिकन कजिन’ नाटक देख रहे थे. गोली मारने वाला जॉन वाइक्स बूथ पेशेवर नाट्यकर्मी था. रात सवा दस बजे मौका देखकर जॉन ने लिंकन को सिर पर पीछे से गोली मार दी। लिंकन को अस्पताल ले जाया गया, जहां अगली सुबह यानी 15 अप्रैल को उनका निधन हो गया.
'पहली बार' बांग्लादेश के लिए चली थी ट्रेन
स्वतंत्र बांग्लादेश बनने के बाद पहली बार 14 अप्रैल 2008 को भारत और बांग्लादेश के बीच रेल सेवा शुरू हुई. हालांकि 1965 तक ढाका और कोलकाता के बीच रेल संपर्क था, लेकिन 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय ट्रेन का संचालन रोक दिया गया था. भारत-बांग्लादेश के बीच बंधन एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन भी किया जाता है.
2014: इस्लामी संगठन बोको हराम ने नाइजीरिया में चिबोक स्थित एक बोर्डिंग स्कूल से 275 लड़कियों का अपहरण कर लिया.
2010: चीन के किगगाई में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया. लगभग 2700 लोगों की मौत.
2010: पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और उड़ीसा में चक्रवाती तूफान में 123 लोगों की जान गई.
2006: चीन में प्रथम बौद्ध विश्व सम्मेलन शुरू हुआ.
2005: भारत और अमेरिका ने अपने-अपने उड़ान क्षेत्र एक-दूसरे की एयरलाइनों के लिए खोलने का ऐतिहासिक समझौता किया.
1995: भारत ने एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराया. इसी के साथ भारत चौथी बार एशिया कप का चैंपियन बना.
1988: सोवियत संघ ने अमेरिका, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के साथ जिनेवा में एक समझौते पर हस्ताक्षर कर अफगानिस्तान से अपनी सेना की वापसी पर सहमति जताई.
1963: हिन्दी के प्रमुख साहित्यकार राहुल सांकृत्यायन का निधन.
1958: सोवियत उपग्रह स्पूतनिक-2 अपने अंतरिक्ष अभियान के 162 दिन बाद नष्ट हुआ.
1944: बॉम्बे पोर्ट (बंदरगाह) पर गोला बारूद से लदे एक जहाज में विस्फोट हो गया. इसमें 800 से भी ज्यादा लोग मारे गए.
1922: प्रसिद्ध भारतीय संगीतकार, शास्त्रीय गायक और सरोद वादक अली अकबर खां का जन्म.
1919: हिन्दी फिल्मों की मशहूर गायिका शमशाद बेगम का जन्म.
1912: ब्रिटेन के साउथैम्पटन से अमेरिका के न्यूयॉर्क के लिए अपनी पहली यात्रा पर निकला यात्री पोत टाइटैनिक हिमखंड से टकराकर डूब गया.
1563 : सिख गुरू अर्जुन देव जी का जन्म.
1659 : दिल्ली के तख्तो ताज के लिए लड़ी गई लड़ाई में औरंगजेब ने देवराइ में दारा शिकोह को मात दी.
ये भी पढ़ें: History 13 April: जलियांवाला बाग में आज ही के दिन अंग्रेजों ने निहत्थे भारतीयों पर चलवाई थीं गोलियां