History 18 March: इतिहास में 18 मार्च (History of 18 March) की तारीख स्वतंत्रता के पन्नों पर दर्ज है. साल 1922 में आज ही के दिन 'सविनय अवज्ञा आंदोलन' (Savinay Avagya Aandolan) के लिए राजद्रोह (Rajdroh) के मामले में ब्रिटिश अदालत (British Court) ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को 6 साल जेल की सजा सुनाई थी. चौरीचौरा (Chauri Chaura) में प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़की थी, जिसमें 22 लोग मारे गए थे. हिंसा के बाद आंदोलन गांधी जी ने आंदोलन वापस ले लिया, लेकिन अंग्रेज सरकार (English Government) ने उन्हें राजद्रोह का दोषी करार देते हुए सजा सुनाई थी.
इतिहास का दूसरा अंश इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त किताबों (Books Fair) से जुड़ा है. दुनिया भर की किताबों को पाठकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से भारत में आज ही के दिन साल 1972 में पहली बार 'विश्व पुस्तक मेले' (World Book Fair) का आयोजन हुआ. 18 मार्च से 4 अप्रैल तक दिल्ली के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में मेला लगा, जहां 200 से अधिक प्रकाशकों ने भाग लिया. तत्कालीन राष्ट्रपति वी.वी. गिरी (V.V Giri) ने इसका उद्घाटन किया था.
इतिहास के तीसरे अंश में बात बॉलीवुड के सुपरस्टार शशि कपूर (Sashi Kapoor) की. 18 मार्च, 1938 को कोलकाता (Kolkata) में जन्मे शशि कपूर ने 50-60 के दशक में बॉलीवुड (Bollywood Shashi Kapoor) में 160 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया. पद्भभूषण (Padm Bhushan) और दादा साहब फाल्के अवॉर्ड (Dada Sahab Falke Award) से सम्मानित शशि कपूर ने रंगमंच के कलाकारों के लिए 'पृथ्वी थियेटर' (Prithwi Theatre) को नया आयाम दिया.
इसे भी पढ़ें- History 17 March: दक्षिण अफ्रीका में खत्म हुई रंगभेद की नीति...कल्पना चावला का हुआ था जन्म, जानें इतिहास