History 20 April: साल 1997 भारतीय राजनीति के इतिहास में सबसे अस्थिर दौर माना जाता रहा है. ये वो दौर था जब एच दी देवगौड़ा (H D Deve Gowda) के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार चल रही थी. इस सरकार को कांग्रेस समेत कई दलों ने समर्थन दिया था लेकिन महज 10 महीनों के भीतर कांग्रेस ने अपना समर्थन वापस ले लिया और सरकार गिर गई. इसके बाद प्रधानमंत्री पद के लिए कई लोग दावेदारी ठोकने लगे. बैठकों का दौर चला और अन्ततः इंद्र कुमार गुजराल (Indra Kumar Gujral) के नाम पर मुहर लगी. बैठक के समय गुजराल अपने घर पर सो रहे थे. गठबंधन के नेता उनके घर पहुंचे और गुजराल को जगाकर बोले - उठिए, अब आपको प्रधानमंत्री बनना है. इस तरह 21 अप्रैल साल 1997 को गुजराल ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. इस तरह देश को अपना 12वां प्रधानमंत्री मिला.
इतिहास के दूसरे अंश में बात मशहूर शायर मोहम्मद इकबाल (Famous poet Mohammad Iqbal) की करेंगे. आज उनकी पुण्यतिथि है. 21 अप्रैल साल 1938 में लाहौर में उनका निधन हुआ था. इकबाल के व्यक्तित्व के 2 एक दूसरे के बिलकुल विरोधाभासी छोर हैं. एक ओर जहां इकबाल सारे अच्छा हिन्दोस्तां हमारा...' जैसा तराना गढ़ते रहे वहीं दूसरी ओर द्विराष्ट्र सिद्धांत का समर्थन करने उतर आएं. भारत के विभाजन और पाकिस्तान की स्थापना का विचार सबसे पहले इकबाल ने ही उठाया था. अल्लामा इकबाल पकिस्तान के राष्ट्रकवि माने जाते हैं.
इतिहास के तीसरे अंश में बात 'ह्यूमन सुपर कंप्यूटर' कही जानें वाली गणितज्ञ 'शकुंतला देवी' ('Shakuntala Devi') की करेंगे. आज उनकी पुण्यतिथि है. 21 अप्रैल साल 2013 में बेंगलुरु में उनका निधन हुआ था. जब शकुंतला पांच साल की थीं तो गणित के सवालों को आसानी से हल कर लेती थी. उनकी ये खूबी उनके पिता ने पहचान ली और इसी दिशा में आगे बढ़ने को कहा. उन्होंने 13 अंक वाले दो नम्बरों का गुणा महज 28 सेकेण्ड में कर लिया था जिसके चलते उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ.
2008: भारत और ब्रिटेन की नौसेनाओं के बीच तीसरा साझा अभ्यास गोवा के निकट कोंकण में शुरू हुआ.
1996: भारतीय वायु सेना के संजय थापर को पैराशूट के जरिए उत्तरी धुव्र पर उतारा गया.
1987: श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में हुए बम धमाके में 100 से अधिक लोगों की मौत हुई.
1977: मेजर जनरल जियाउर्रहमान बांग्लादेश के राष्ट्रपति बने.1926: महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय का जन्म;
1952 में एलिजाबेथ ग्रेट ब्रिटेन की रानी बनाई गईं.1924: कर्णी सिंह का जन्म.
1910: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और उड़ीसा के 5वें मुख्यमंत्री सदाशिव त्रिपाठी का जन्म.
1891: भारतीय रिजर्व बैंक के पहले उप-गवर्नर जेम्स ब्रेड टेलर का जन्म.
1526: मुगल शासक बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच पानीपत की पहली लड़ाई हुई, जिसमें इब्राहिम लोदी मारे गए थे.