On This Day in History 19 March: आज ही के दिन नादिर शाह ने दिल्ली पर हमला कर कोहिनूर हीरा अपने कब्जे में ले लिया था, ईरानी शासक नादिर शाह ने 1738 में मुगलों पर आक्रमण कर उन्हें हराया और 13वें मुगल बादशाह अहमद शाह से 'कोहिनूर' हीरे को छीनकर पहली बार भारत के बाहर ले गया. उसने मुगलों से मयूर तख्त भी छीन लिया था और माना जाता है कि नादिर शाह ने इस हीरे को मयूर तख्त में जड़वा दिया था.
फुटबॉल वर्ल्ड कप हुआ था चोरी
इतिहास के अगले अंश में बात करते हैं फुटबॉल वर्ल्ड कप की. साल 1966 में लंदन वेस्टमिनिस्टर के सेंट्रल हॉल में प्रदर्शनी के लिए रखा गया फुटबॉल वर्ल्ड कप किसी ने चोरी कर लिया था. तीस हजार पाउंड की कीमत वाली ट्रॉफी तब गायब हो गई जब भवन के दूसरे हिस्से में एक प्रेयर चल रही थी.
पहली बार बैटरी के बारे में पता चला था
इतिहास के तीसरे तंश में बात बैटरी से जुड़े इतिहास की करें तो इटली के महान वैज्ञानिक अलेसांद्रो वोल्टा ने सन 1800 में 20 मार्च के दिन ही दुनिया को बैटरी की खोज के बारे में पहली बार बताया था. वोल्टा ने तांबे और जिंक की छड़ों को कांच के दो जार्स में रखा, फिर उन्हें नमक के पानी से भीगे एक तार से जोड़कर साबित किया कि इस तरीके से बिजली बन सकती है.
20 मार्च के इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाएं-
1602: यूनाइटेड ईस्ट इंडिया कंपनी ऑफ नीदरलैंड की स्थापना
1916 : अल्बर्ट आइंस्टीन की किताब जनरल थ्योरी ऑफ रिलेटिवली का प्रकाशन हुआ.
1956 : ट्यूनीशिया को फ्रांस से आज ही के दिन आजादी मिली.
1982 : फ्रांस ने परमाणु परीक्षण किया.
1966 : नेशनल फिल्म अवार्ड विजेता गायिका अल्का याग्निक का जन्म कोलकाता में हुआ था.
1987 : फूड एंड ड्रग एडमिनिशट्रेशन ने एंटी एड्स दवा AZT को मंजूरी दी. अमेरिकी सरकार द्वारा एड्स के इलाज के लिए मंजूरी दी जाने वाली यह पहली दवा थी.
1990 : आज ही के दिन नामीबिया ने 75 सालों के दक्षिण अफ्रीकी शासन से आजादी पाई थी. 1800 में जर्मनी ने दक्षिण-पश्चिमी अफ्रीका के कुछ हिस्से पर कब्जा कर लिया था.
1995 : टोक्यो में भूमिगत रेल मार्ग में विषैली गैस के लीक होने से 12 लोगों की मौत हो गई और 4700 लोग घायल हुए.
2003 : बगदाद पर मित्र देशों की फौजों के मिसाइल हमले आज के दिन ही शुरू हुए थे. अमेरिका के नेतृत्व में प्रारंभ हुए इन हमलों का उद्देश्य था सद्दाम हुसैन को सत्ता से हटाना.
2014 : अपनी बेबाक टिप्पणी के लिए पहचान रखने वाले पत्रकार, लेखक और इतिहासकार खुशवंत सिंह का निधन हुआ था.
1351: मोहम्मद तुगलक शाह द्वितीय का सूरत में निधन.
1952: टेनिस खिलाड़ी आनंद अमृतराज का जन्म.
1970: संविधान सभा के सदस्य और प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी जयपाल सिंह मुंडा का निधन.
ये भी पढ़ें: History 19 March: भारत-बांग्लादेश संबंधों की हुई थी नई शुरुआत, जानें आज का रोचक इतिहास