History 21 June: योग क्रांति और Saina Nehwal को समर्पित है आज का इतिहास

Updated : Jun 20, 2024 23:01
|
Editorji News Desk

History 21 June: आज यानी 21 जून का दिन पूरी दुनिया के योग क्रांति से जुड़ा है. आप जानते ही हैं कि भारत में प्राचीन काल से ही योग की परंपरा रही है. स्वस्थ रहने के लिए नियमित योग को बेहद फायदेमंद बताया गया है. योग की महत्ता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दर्जा दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में 14 सितंबर 2014 को एक प्रस्ताव रखा था.

इस प्रस्ताव में मांग की गई थी कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया जाए ताकि पूरी दुनिया के लोग योग से जुड़ सकें और खुद को स्वस्थ रख सकें. इस प्रस्ताव पर 195 में से 175 देशों ने अपनी सहमति जताई, उसके बाद 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने घोषणा की कि हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा.

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस प्रस्ताव को 3 महीने से भी कम समय में पास कर दिया था. ये पहला प्रस्ताव था जिसे महासभा ने इतनी जल्दी पास किया था. साथ ही इस प्रस्ताव को बड़े पैमाने पर दुनियाभर के देशों का समर्थन भी मिला.

इसके बाद 21 जून 2015 को दिल्ली के राजपथ पर पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. हजारों लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग किया. 84 देशों से लोग इस समारोह को देखने ऑनलाइन जुटे थे. ये पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस था. उसके बाद से ही हर साल 21 जून को पूरी दुनिया योग दिवस मनाती है.

1991: नरसिम्हा राव देश के 9वें PM बने

इतिहास के अगले अंश में बात उस नेता की जो राजनीति छोड़ने के वक्त अचानक देश का प्रधानमंत्री बन गया.

पीवी नरसिम्हाराव (PV Narasimha Rao). देश के ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो अचानक ही पीएम पद हासिल कर बैठे. 1991 के लोकसभा चुनावों से पहले पीवी नरसिम्हाराव खुद दिल्ली छोड़ आंध्रप्रदेश में अपने गांव जाने की तैयारी कर चुके थे.

पीवी नरसिम्हा राव के प्रधानमंत्री बनने की पीछे की सबसे बड़ी वजह पूर्व प्रधानमंत्री और उस समय कांग्रेस के सबसे बड़े नेता राजीव गांधी की असमय मौत ही बताई जाती है लेकिन इतना ही कारण नहीं था. दरअसल मई 1991 में देश में आम चुनाव चल रहे थे. भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला चल भी रहा था कि 21 मई को राजीव गांधी चेन्नई के पास श्रीपेराम्बदूर में एक आम सभा को सम्बोधित करने पहुंचे लेकिन मंच पर पहुंचने से पहले ही एक आत्मघाती हमले में उनकी मौत हो गई.

इस घटना ने देश और चुनाव दोनों की ही तस्वीर बदल दी. कांग्रेस चुनाव पूर्व अनुमानों में जहां पिछड़ सी रही थी. उस हादसे के बाद चली सहानुभूति के लहर  के कारण लोकसभा में 232 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बन के उभरी. पार्टी को बहुमत नहीं मिला लेकिन फिर भी सरकार बनाने में वही सक्षम थी. लेकिन कांग्रेस के सामने नेतृत्व का संकट खड़ा हो गया. राजीव गांधी के बच्चे राजनीति के लिहाज से छोटे थे, पत्नी सोनिया गांधी भी राजनीति के लिए तैयार नहीं थी सो उन्होंने असमर्थता जता दी.

कांग्रेस में वैसे तो कई दिग्गज प्रधानमंत्री पद के लिए महत्वाकांक्षा पाले थे लेकिन उनका केवल क्षेत्रीय वर्चस्व ही था.ऐसे में वरिष्ठता के आधार पर सर्वानुमति पीवी नरसिम्हा राव के नाम पर ही बनी और वे पार्टी और देशहित में दिल्ली रुक गए और देश के नौवें प्रधानमंत्री बन गए. प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने अपनी अल्पमत के साथ ही पार्टी के अंदर  चल रहे गतिरोधों को भी सम्भाला. लेकिन इसकी वजह से उनके विरोधी बढ़ते गए. अर्जुन सिंह और शरद पवार जैसे नेताओं ने कांग्रेस छोड़ दी थी लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी अल्पमत सरकार के पांच साल पूरे किए.

2009: साइना नेहवाल ने रचा था इतिहास

इतिहास का तीसरा और आखिरी अंश बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल को समर्पित है. साइना नेहवाल ने वैसे तो कई खिताब जीते हैं और कई बड़े-बड़े बैडमिंटन (badminton) खिलाड़ियों को हराया है. लेकिन साल 2009 में साइना ने कुछ ऐसा कर दिखाया जो इतिहास बन गया. दरअसल, 21 जून 2009 को साइना ने ‘इंडोनेशियाई ओपन’ जीतते हुए ‘सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट’ का खिताब जीता. इस खिताब को जीतने की सबसे खास बात ये रही कि साइना से पहले ये खिताब कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं जीत पाया था. इस बड़ी जीत के बाद साइना का नाम विश्व इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो गया.

21 जून की यादें- 

2018: न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने बेटी को जन्म दिया. प्रधानमंत्री रहते हुए मां बनने वाली वे दुनिया की दूसरी शख्सियत हैं. इससे पहले बेनजीर भुट्टो 1990 में पाकिस्तान की प्रधानमंत्री रहते हुए मां बनी थीं.

2009: भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं.

2009: इंग्लैंड के लॉर्ड्स में वीमंस टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई. पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराया.

2003: हैरी पॉटर सीरीज की पांचवीं बुक ‘हैरी पॉटर एंड द ऑर्डर ऑफ फीनिक्स’ लॉन्च हुई. बुक ने लॉन्च होते ही बिक्री के कई रिकॉर्ड बनाए.

1991: नरसिम्हा राव देश के 9वें प्रधानमंत्री बने.

1949: राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना हुई.

1948: सी. राजगोपालाचारी भारत के गवर्नर जनरल बने. वे देश के अंतिम गवर्नर जनरल थे.

ये भी पढ़ें: History 20 June: विक्टोरिया टर्मिनस से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस तक, जानें सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन की कहानी

Yoga

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास