On This Day in History 22 March: इतिहास के पन्नों को पलट कर देखें तो पाएगें कि 22 मार्च को ही 2002 में ब्रिटेन की एक महिला ने अपनी इच्छा से मृत्यु को गले लगाने का अधिकार कोर्ट से हासिल किया था. क्योंकि गले के नीच उनके पूरे शरीर को लकवा मार गया था. इस मुक़दमे को सुन रही जज एलिज़ाबेथ बटलर स्लौस ने महिला के पक्ष में फैसला सुनाने के बाद महिला से आग्रह किया कि वो अपने इस निर्णय पर पुनर्विचार करे. इस फैसले के बाद अस्पताल में उनका इलाज कर रहे डाक्टरों ने उनके जीवन को चला रहे वेंटीलेटरों को बंद दिया क्योंकि उनकी ऐसी ही इच्छा थी.
आज ही लगा था जनता कर्फ्यू
आज से ठीक चार साल पहले यानी 22 मार्च 2020 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए जनता कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया था. कोरोना महामारी की चेन को तोड़ने के लिए केंद्र सरकार को ये बड़ा फैसला सुनाना पड़ा था. पीएम मोदी की इस अपील का असर ये हुआ था कि 24 घंटे के लिए पूरे देश में सन्नाटा पसरा था, शहर हो या गांव, सोसाइटी हो या दफ्तर, हर जगह सिर्फ सन्नाटा ही था. आज इस ‘जनता कर्फ्यू’ को चार साल हो गए हैं.
देश का 12वां राज्य बना था बिहार
112 साल पहले आज ही के दिन बिहार देश का 12वां राज्य बना था. बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग करके इसे एक नया राज्य बनाया गया था. ये देश का 12वां राज्य था. 1912 में बने इस राज्य को बिहार नाम दिया गया. इसलिए आज के दिन को बिहार दिवस के रूप में मनाया जाता है. हालांकि 1935 में बिहार से अलग होकर उड़ीसा नाम का एक नया राज्य अस्तित्व में आया. वहीं, 2000 में एक बार फिर बिहार का विभाजन हुआ और झारखंड राज्य अस्तित्व में आया.
22 मार्च की यादें-
1739: ईरान के बादशाह नादिर शाह ने अपनी फौज को दिल्ली में नरसंहार का हुक्म दिया. इसे इतिहास में ‘कत्लेआम’ के नाम से जाना जाता है.
1895 : पेरिस में पहली बार सार्वजनिक रूप से एक फिल्म दिखाई गई. लुई लुमियर ने फैक्ट्री से बाहर निकलते कामगारों का एक वीडियो रिकॉर्ड कर स्क्रीनिंग पर दिखाया था.
1977 : आपातकाल के बाद हुए आम चुनाव में कांग्रेस की जबर्दस्त शिकस्त के बाद प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंपा.
1942 : दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जापानी नौसेना और वायुसेना ने 22 मार्च को पोर्ट ब्लेयर में कदम रखा था.
1947 : आखिरी वायसराय के तौर पर लॉर्ड माउंटबेटन भारत आए.
1964 : पहली विंटेज कार रैली का कलकत्ता में आयोजन
1993 : 22 मार्च को पहली बार विश्व जल दिवस मनाया गया.
1969 : भारतीय पेट्रोकेमिकल्स निगम लिमिटेड का उद्घाटन.
1890 : रामचंद्र चटर्जी ने पैराशूट से उतरकर ऐसा करने वाले पहले भारतीय व्यक्ति बने.
ये भी पढ़ें: History 21 March: लोकतंत्र के 'काले' अध्याय का आज ही हुआ था अंत, आपातकाल से जुड़ा है इतिहास