History 23 March: 23 मार्च का इतिहास भारत की आजादी (Independence) के उन क्रांतिकारियों के नाम पर दर्ज है, जिन्होंने हंसते-हंसते देश के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी. 23 मार्च 1931 को भगत सिंह (Bhagat Singh), राजगुरु (Rajguru) और सुखदेव (Sukhdev) को फांसी दी गई थी. ब्रिटिश सरकार (British Government) ने लाहौर सेंट्रल जेल (Lahore Central Jail) में तानों को फांसी दी. इन्हें अंग्रेज सुपरिटेंडेंट सांडर्स की हत्या का दोषी ठहराया गया था. उनकी शहादत को देश का हर नागरिक सलाम करता है. यही कारण है कि इन तीनों महान क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है.
इसके अलावा पाकिस्तान (Pakistan) के लिए भी यह तारीख बेहद खास है. साल 1956 में 23 मार्च के ही दिन पाकिस्तान को दुनिया के सामने इस्लामिक गणतंत्र के रूप में पहचान मिली थी. पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस (Pakistan National Diwas) 23 मार्च को मनाया जाता है.
इतिहास का तीसरा अंश प्रखर समाजवादी चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया (Ram Manohar Lohia) से जुड़ा है. 23 मार्च 1910 में जन्मे राम मनोहर 60 के दशक के बाद विकेंद्रीकरण राजनीति और युवा राजनीतिज्ञों के आदर्श बन गए. आज उनके कामकाज का हर ढर्रा एक स्वस्थ जनतंत्र की व्याख्या करता है. डॉ. लोहिया कहते थे कि उन पर सिर्फ ढाई आदमियों का प्रभाव रहा, एक मार्क्स का, दूसरे गांधी का और आधा जवाहरलाल नेहरू का.
2011: हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिजाबेथ टेलर का निधन हुआ. उन्होंने फादर ऑफ द ब्राइड, अ प्लेस इन द सन, रेन ट्री कंट्री, हू इज अफ्रेड ऑफ वर्जीनिया वूल्फ, सडनली लास्ट समर, द अपार्टमेंट, क्लियोपेट्रा जैसी फिल्में की थीं.
2001: 15 साल की सर्विस के बाद रूसी स्पेस स्टेशन मीर ने काम करना बंद कर दिया.
1998: जेम्स कैमरून की हॉलीवुड फिल्म टाइटैनिक को रिकॉर्ड 11 ऑस्कर अवॉर्ड मिले.
1976: केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्मृति ईरानी का जन्म हुआ। राजनीति में आने से पहले वो टेलीविजन एक्ट्रेस थीं।
1956: पाकिस्तान दुनिया का पहला इस्लामिक रिपब्लिक देश बना.
1953: बायो फार्मास्यूटिकल कंपनी बायोकॉन की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक किरण मजूमदार शॉ का जन्म हुआ.
1940: मुस्लिम लीग ने लाहौर अधिवेशन के दौरान मुस्लिमों के लिए अलग देश पाकिस्तान बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी.
1910: समाजवादी नेता और स्वतंत्रता सेनानी डॉक्टर राम मनोहर लोहिया का जन्म हुआ.
1910: मशहूर जापानी फिल्म डायरेक्टर अकीरा कुरोसावा का जन्म हुआ.
1903: राइट ब्रदर्स ने हवाई जहाज के पेटेंट का आवेदन किया था. हालांकि ये आवेदन खारिज हो गया था. एक साल बाद दोनों ने अमेरिका के ओहियो पेटेंट अटॉर्नी से आवेदन करवाया. इसके बाद 1906 में उन्हें फ्लाइंग मशीन का पेटेंट मिला.
1857: न्यूयॉर्क के एक डिपार्टमेंटल स्टोर में पहली बार कॉमर्शियल एलिवेटर लगाई गई. इसे अमेरिकी इ्न्वेंटर एलिशा ओटिस ने लगाया था.
इसे भी पढ़ें- History 22 March: इच्छा मृत्यु का मिला था अधिकार...देखें आज का इतिहास