History 24 March: आज ही के दिन TB के बारे में पता चला...पहली बार लगा था लॉकडाउन, जानें इतिहास

Updated : Mar 23, 2024 22:41
|
Sakshi Gupta

History 24 March: दुनिया भर में हर साल 24 मार्च को वर्ल्ड टीबी डे (World TB Day) मनाया जाता है. आज ही के दिन 1882 में TB के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस (Mycobacterium tuberculosis) की खोज हुई थी. डॉ. रॉबर्ट कोच (Dr. Robert Coach) ने इस बैक्टीरिया की खोज की, जो बैक्टीरिया तपेदिक (टीबी) का कारण बनता है. उनकी ये खोज TB के इलाज में मददगार साबित हुई. साल 1905 में उन्हें अपनी खोज के लिए नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) से भी सम्मानित किया गया.

इसके अलावा आज ही के दिन  साल 2020 में कोरोना महामारी (Covid-19) के प्रसार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी. देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 500 से पार होने के बाद यह एहतियाती कदम उठाया गया था. इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ था, जब पूरा देश ठप हो गया था और लोग घरों में कैद हो गए थे.

वहीं, आजादी से पहले के भारत की बात करें तो 24 मार्च का दिन इतिहास में इसलिए दर्ज है, क्योंकि 1946 में इसी दिन ब्रिटेन का कैबिनेट मिशन (Britain Cabinet Mission) भारत आया था. 

24 मार्च को देश-दुनिया में इन घटनाओं के लिए भी याद किया जाता है-

2008: भूटान में नेशनल असेंबली के लिए चुनाव करवाए गए। इसी के साथ भूटान आधिकारिक तौर पर लोकतंत्र बना.
2007: मैथ्यू हेडन ने क्रिकेट वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक लगाया. हेडन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 66 गेंद में शतक लगाया था. 2011 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के केविन-ओ-ब्रयान ने महज 50 गेंद में शतक लगाकर हेडन का रिकॉर्ड तोड़ा.
1991: क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या का जन्म हुआ। क्रुणाल और उनके भाई हार्दिक इस वक्त टीम इंडिया का हिस्सा हैं.
1989: एग्जॉन वाल्डेज तेल टैंकर के अलास्का के तट के पास ब्लाइ रीफ से टकरा जाने के बाद करीब 11 मिलियन गैलन (4.1 करोड़ लीटर) कच्चा तेल समुद्र में फैल गया.
1979: बॉलीवुड स्‍टार इमरान हाशमी का जन्‍म हुआ. इमरान फुटपाथ, मर्डर, जहर, कलयुग, गैंगस्टर जैसी फिल्में कर चुके हैं.
1966: TDP सांसद जयदेव गल्ला का जन्म हुआ. आंध्र प्रदेश के गुंटूर से सांसद गल्ला लोकसभा के सबसे अमीर सांसदों में शामिल हैं.
1953: ब्रिटेन की महारानी की दादी महारानी मैरी का सोते हुए निधन हो गया.
1946: कैबिनेट मिशन भारत पहुंचा.
1603: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ-I का निधन हुआ. उनके निधन के बाद स्कॉटलैंड के राजा जेम्स VI ने जेम्स-I के रूप में ब्रिटिश सिंहासन संभाला.

इसे भी पढ़ें- History 23 March: भगत सिंह-राजगुरु और सुखदेव को दी गई थी फांसी...पाक बना 'इस्लामिक गणतंत्र', जानें इतिहास
 

 

History of the day

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास