History 25 Feb: 25 फरवरी का इतिहास क्रिकेट जगत के नायाब खिलाड़ी को समर्पित है. हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डॉन ब्रेडमैन (Don Bradman) की. जिनके नाम क्रिकेट का ऐसा खास रिकॉर्ड दर्ज है जिसे करीब 100 साल बाद भी कोई तोड़ नहीं पाया. सर डोनाल्ड जार्ज ब्रैडमैन ने टेस्ट क्रिकेट में 99.94 के औसत से 6,996 रन बनाए जो की अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इसके साथ ही उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में दो बार तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है. सिर्फ तीन ओवर में शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है. साल 2001 में आज यानी कि 25 फ़रवरी के ही दिन उन्होंने अंतिम सांस ली थी.
नेहरू तीसरी बार बने थे PM
इतिहास के अगले अंश में बात करते हैं देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू (JawaharLal Nehru) की. जिन्होंने आज ही के दिन साल 1962 में तीसरी बार लोकसभा का चुनाव जीता था और लगातार तीसरी बार स्वतंत्र भारत के प्रधानमंत्री बने थे.
पृथ्वी मिसाइल (Prithvi Missile) का सफल परीक्षण
इतिहास के तीसरे अंश में बात करेंगे भारत की मिसाइल क्षमता के बारे में. यूं तो आज भारत (India) मिसाइल तकनीक (Missile Technology) के मामले में आत्मनिर्भर है. लेकिन आत्मनिर्भरता का ये सफर बहुत लंबा रहा है. इसमें से एक अहम दिन 25 फरवरी साल 1988 का है, जब भारत ने पहली बार पृथ्वी मिसाइल (Prithvi Missile) का सफल परीक्षण किया था. ये भारतीय सुरक्षा तंत्र के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि थी. जिसके तरह पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक ((Indigenous Technology) से देश ने सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल बना कर दुनिया में हलचल मचा दी थी.इस कार्यक्रम में भारत के मिसाइल मैन कहे जाने वाला पूर्व राष्ट्रपति डॉ एजीपी अब्दुल कलाम आजाद (Dr. A.P.J Abdul Kalam Azad) की प्रमुख भूमिका था.
25 फरवरी की प्रमुख घटनाएं-
1586 : अकबर के दरबारी कवि बीरबल विद्रोही यूसुफजई के साथ लड़ाई में मारे गए
1948 : हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता डैनी डेन्जोंगपा का जन्म हुआ. विलेन के रोल में उन्होंने कई फिल्मों में जबर्दस्त अभिनय किया है
1981: बॉलिवुड अभिनेता और मॉडल शाहिद कपूर का जन्म हुआ
1995: असम में ट्रेन में दो बम फटने से सेना के कम से कम 22 जवान और पांच असैनिकों की मौत
1964: विश्वप्रसिद्ध मुक्केबाज मोहम्मद अली, जिन्हें उस समय कैसियस क्ले के नाम से जाना जाता था, ने सोनी लिस्टन को सातवें राउंड में हराकर विश्व हैवीवेट खिताब अपने नाम किया
2010: नवंबर 2008 के मुंबई आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रुका बातचीत का सिलसिला दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच बातचीत से फिर शुरू हुआ
1974: भारतीय अभिनेत्री दिव्या भारती का जन्म हुआ. उनकी मौत रहस्यमय परिस्थिति में हुई थी
ये भी पढ़ें: On This Day in History 24 Feb: आज ही के दिन जड़ा गया था ODI क्रिकेट का पहला 'दोहरा शतक', जानें इतिहास