On This Day in History 27 May: दिन था 27 मई और साल 1964, गर्मी अपने चरम पर थी इस बीच दोपहर दो बजे रेडियो पर एक समाचार बताया जाता है. समाचार ये था कि देश के देश के प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू अब इस दुनिया में नहीं रहें. इस घोषणा के साथ ही ये खबर आग की तरह पुरे दुनिया में फ़ैल गई. कहते हैं कि उस दौर में भी करीब ढाई लाख लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किए थे. प्रधानमंत्री की मौत के महज दो घंटे बाद आनन-फानन में तात्कालिक गृह मंत्री गुलजारी लाल नंदा को कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाया गया.
फिर यहीं से शुरू हुई भारत के अगले प्रधानमंत्री की खोज कवायद. बैठकों का दौर चलने लगा. इस रेस में सबसे पहले जो नाम निकल कर आया वो था मोरारजी देसाई का लेकिन देसाई के नाम पर सर्वसम्मति नहीं बन सकी. चार दिन चली कांग्रेस की बैठक में आखिरकार लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर सहमति बनी और इस तरह देश को अपना दूसरा प्रधानमंत्री मिला.
पंडित नेहरू आजाद भारत में 16 साल 9 महीने और 12 दिन भारत के प्रधानमंत्री रहे. जो आज तक रिकॉर्ड है. इस दौरान उन्होंने कभी भी अपने उत्तराधिकारी के बारे में कोई संकेत नहीं दिया था. यहां तक कि उनके निधन से 5 दिन पहले उनसे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में पूछा भी गया तो उन्होंने जवाब दिया कि मैंने इस बारे में सोचना तो शुरू किया है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मेरी मौत इतनी जल्दी होने वाली है.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के फ़ौरन बाद प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू देहरादून चले गए थे. यहीं पर उनकी तबियत खराब हुई. 26 मई की रात वो दिल्ली लौटे. 27 मई की सुबह करीब 6 बजकर 30 मिनट पर उन्हें पैरालिटिक अटैक आया और फिर हार्ट अटैक. इसके बाद वो अचेत हो गए. इंदिरा गांधी के फोन के बाद तीन डॉक्टर पीएम आवास पहुंचे. उन्होंने पूरी कोशिश की, लेकिन पंडित नेहरू का शरीर रिस्पॉन्स नहीं कर रहा था. कई घंटों की कोशिश के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.
इतिहास के दूसरे अंश में बात बच्चों के चहेते 'वर्ल्ड डिज्नी' की करेंगे. 27 मई साल 1933 में आज ही के दिन वर्ल्ड डिज्नी और बर्ट गिललेट ने 'थ्री लिटिल पिग्स' नाम की एक एनिमेटेड शार्ट फिल्म रिलीज की थी. जिसे दुनियाभर में खूब पसंद किया गया था. इसी फिल्म की कहानी पर आधारित, 'सिली सिम्फनी' ने 1934 में सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड शॉर्ट फ़िल्म के लिए अकादमी पुरस्कार जीता था. इस शॉर्ट फ़िल्म की लागत $22,000 थी और इसने $250,000 की कमाई की.
इतिहास के तीसरे अंश में बात एक भीषण तबाही की होगी. 27 मई साल 2006 में आज ही के दिन इंडोनेशिया में विनाशकारी भूकंप आया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भूकंप में करीब 5 हजार लोगों की मौत हुई थी. हजारों लोग घायल हुए जबकि 5 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए थे.
1994: रूसी मूल के उपन्यासकार अलेक्सांद्र सोलजेनित्सिन 20 साल तक अमेरिका में निर्वासित जीवन बिताने के बाद रूस वापस लौटे.
1813: अमेरिका ने फोर्ट जार्ज, कनाडा पर कब्जा किया.
1941: दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जर्मन जंगी जहाज बिस्मार्क को ब्रिटिश नौसेना ने डुबोया.
1703: जार पीटर ने नेवा नदी के शहर पर बसे रूस की सांस्कृतिक राजधानी सेंट पीटर्सबर्ग की नींव रखी.