History 6 June: नदी में समा गई थी चलती ट्रेन, सैकड़ों लोगों की आज तक लाश भी नहीं मिली

Updated : Jun 05, 2024 22:39
|
Editorji News Desk

History 6 June: आज सबसे पहले बात उस काले इतिहास की जिसे याद कर आज भी रूह कांप जाए. 6 जून 1981 को बिहार के मानसी स्टेशन से एक ट्रेन सहरसा जा रही थी. ट्रेन में 1 हजार से ज्यादा लोग सवार थे. रास्ते में बारिश होने लगी तो यात्रियों ने खिड़की-दरवाजे बंद कर लिए और ट्रेन के अंदर ही सफर खत्म होने का इंतजार करने लगे. ट्रेन बागमती नदी के पुल से गुजर रही थी तभी अचानक से एक झटका लगा. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता ट्रेन के 7 डिब्बे पुल से नदी में जा गिरे.

बरसात की वजह से लबालब भरी बागमती ने सातों डिब्बों को अपने अंदर समा लिया. मरने वालों की सही संख्या आज तक पता नहीं है. कुछ लोग दबकर मर गए तो कुछ लोग डूबकर. जिन्हें तैरना आता था वे ट्रेन से बाहर ही नहीं आ पाए और जो बाहर आ पाए वो नदी के बहाव में बह गए. यानी मौत से बचने का कोई रास्ता ही नहीं था.

ट्रेन नदी में क्यों गिरी इसके पीछे 2 वजहें बताई जाती हैं. पहली ये कि ट्रेन के सामने गाय या भैंस आ गई थी, जिसे बचाने के लिए ड्राइवर ने ब्रेक लगाए. स्पीड में एकदम लगाए गए ब्रेक की वजह से डिब्बों का संतुलन बिगड़ा और डिब्बे नदी में गिर गए. दूसरी वजह ये कि ट्रेन के खिड़की-दरवाजे सब बंद थे, इसलिए तेज आंधी- तूफान का पूरा दबाव ट्रेन पर पड़ा और ट्रेन नदी में गिर गई.

हादसे में कितने लोग मरे इसका भी कोई सटीक आंकड़ा नहीं है. रेलवे ने बताया कि 500 लोगों की मौत हुई है. बाद में मरने वालों की संख्या 1 से 3 हजार बताई गई. विशेषज्ञों का मानना है कि चूंकि ये ट्रेन पैसेंजर थी, इसलिए ट्रेन में यात्री भी ज्यादा सवार थे. यानी मरने वालों का आंकड़ा भी ज्यादा ही होगा.

हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. गोताखोरों की मदद से 286 लाशें ही नदी में से बाहर आ पाईं. सैकड़ों लोगों की लाश का आज तक कोई पता नहीं चला.

1850: आज ही बनी थी पहली डेनिम जींस
इतिहास के अगले अंश में बात करेंगे जींस की. टी-शर्ट, शर्ट, कुर्ता और लगभग सभी तरह के कपड़ों के साथ पहने जाने वाली जींस का इतिहास भी आज ही के दिन से जुड़ा है. 1850 में लीवाई स्ट्रॉस ने आज ही के दिन पहली जींस बनाई थी. स्ट्रॉस 1847 में जर्मनी से न्यूयॉर्क आए थे. न्यूयॉर्क में स्ट्रॉस के बड़े भाइयों का कपड़े का कारोबार था. स्ट्रॉस उन्हीं के कारोबार में हाथ बंटाने लगे.

1853 में स्ट्रॉस गोल्ड माइनिंग के क्षेत्र में काम करने के लिए सैन फ्रांसिस्को चले गए. वहां जाकर स्ट्रॉस कपड़े बेचने का कारोबार करने लगे और अपनी दुकान को नाम दिया - लीवाई स्ट्रॉस एंड कंपनी.

इसी बीच उनके पास जैकब डेविस नाम का एक टेलर आया जिसने स्ट्रॉस से मजबूत डेनिम कपड़ा खरीदा. दरअसल इस टेलर के पास सोने की खदान में काम करने वाला एक युवक कपड़े सिलवाने आया था. उसने टेलर से ऐसी पैंट सिलने को कहा जो खदान में काम करने में भी न फटे और जिसमें सामान रखने के लिए ज्यादा जेबें हों. जैकब ने स्ट्रॉस से कपड़ा खरीदा और पैंट सिलनी शुरू की. पैंट में आसानी से फटने वाली जगह जैसे जेबों में मजबूती के लिए तांबे की कील लगाई गई.

जैकब का ये आइडिया चल निकला. पैंट की मजबूती की वजह से खदानों में काम करने वाले लोग इसे पसंद करने लगे. अब स्ट्रॉस और जैकब दोनों पार्टनर बन गए. दोनों ने मिलकर पैंट बनाने की फैक्ट्री खोली. इस तरह जींस का जन्म हुआ.

1984: पहली बार टेट्रिस गेम रिलीज किया गया
इतिहास के तीसरे और आखिरी अंश में बात गेमिंग की. क्या आप जानते हैं पहली बार टेट्रिस गेम को आज ही के दिन रिलीज किया गया था. सोवियत संघ में एक कम्प्यूटर इंजीनियर थे, नाम था - एलेक्सी पेजित्नोव. एलेक्सी सोवियत एकेडमी ऑफ साइंसेस में काम करते थे. इस एकेडमी ने इलेक्ट्रोनिका-60 नाम से एक कंप्यूटर बनाया था, जिसकी टेस्टिंग की जिम्मेदारी एलेक्सी को मिली. एलेक्सी ने टेस्टिंग के दौरान ही एक गेम बनाया,
उनका ये गेम चल निकला. अगले 2 साल में ही ये गेम सोवियत संघ से निकलकर नॉर्थ अमेरिका और यूरोप तक पहुंच गया. आज भी दुनियाभर में इस गेम को करोड़ों लोग खेलते हैं. और इसे टेट्रिस नाम से जानते हैं.

6 जून का इतिहास
2004: अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन का निधन हुआ.
2004: राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने तमिल भाषा को क्लासिक भाषा का दर्जा दिया.
2002: इजराइली सेना ने फिलिस्तीनी नेता यासिर अराफात के मुख्यालय पर हमला किया.
1999: लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी ने टेनिस का ग्रैंड स्लैम जीता.
1882: न्यूयॉर्क के हेनली सिली ने इलेक्ट्रिक प्रेस के लिए पेटेंट हासिल किया.
1674: रायगढ़ के किले में शिवाजी का राज्याभिषेक हुआ.
1596: सिखों के छठे गुरु हरगोविंद जी का जन्म हुआ.

ये भी पढ़ें: 4 June History: चीन में हुआ था नरसंहार, पुलित्ज़र पुरस्कार से भी जुड़ा है आज का इतिहास

History

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास