महात्मा गांधी का नाम ना केवल भारतीय जनमानस में बल्कि पूरी दुनिया में स्थायी छाप की तरह मौजूद है. 13 जनवरी की तारीख का गांधीजी से गहरा नाता है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने 13 जनवरी 1948 को हिन्दू-मुस्लिम एकता बनाए रखने और साम्प्रदायिक उन्माद के खिलाफ कलकत्ता में आमरण अनशन शुरू किया था. ये उनके जीवन का आखिरी अनशन था. तब पूरे देश की नजर महात्मा गांधी के अनशन पर थी. हजारों लोग अनशन में शामिल हुए थे, जिनमें हिंदू और सिख बड़ी तादाद में थे.पाकिस्तान से आए बहुत से शरणार्थी भी इसमें शामिल हुए थे. इसके बाद 18 जनवरी 1948 को सुबह 11.30 बजे विभिन्न संगठनों के 100 से ज्यादा प्रतिनिधि गांधीजी से मिले और शांति के लिए गांधीजी की शर्तें स्वीकार कर ली. इसके बाद महात्मा गांधी उपवास तोड़ने के लिए राजी हुए थे.
कोलकाता को सिटी ऑफ जॉय कहा जाता है लेकिन भद्रजनों के लोक पश्चिम बंगाल की इस राजधानी के इतिहास में झांककर देखें तो यहां दंगों के भी कई खौफनाक अध्याय हैं.1964 में पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हिंदू और मुसलमानों के बीच भयानक सांप्रदायिक दंगे हुए थे. इसमें 100 लोग मारे गए थे और 400 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. पुलिस ने लगभग सात हजार लोगों को हिरासत में लिया था। 55 हजार लोग सेना की सुरक्षा में शिविरों में सो रहे थे. जनवरी 1964 में श्रीनगर की एक मस्जिद से पैगंबर मोहम्म्द से जुड़ी एक खास चीज के गायब होने की खबर के बाद दंगे भड़के थे. इसकी प्रतिक्रिया में तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान और आज के बांग्लादेश में दंगे भड़के जिनमें 29 हिंदू मारे गए थे. उसका बदला लेने के लिए बंगाल में मुसलमानों के खिलाफ ये दंगे हुए थे.
भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा का जन्म 13 जनवरी 1949 को पटियाला में हुआ था. राकेश 3 अप्रैल, 1984 को सोवियत संघ के अंतरिक्ष यान सोयुज टी-11 में अंतरिक्ष के लिए रवाना हुए थे. वह साल 1987 में एयरफोर्स से विंग कमांडर के रूप में रिटायर हुए थे.
देश दुनिया के इतिहास में 13 जनवरी की तारीख पर दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनायें इस प्रकार हैं :-
1709 : मुग़ल शासक बहादुर शाह प्रथम ने सत्ता संघर्ष में अपने भाई कमबख्श को हैदराबाद में पराजित किया, जिसकी घायल होने के कारण बाद में मौत हो गई.
1818 : उदयपुर के राणा ने मेवाड़ राज्य को संरक्षण प्रदान करने के लिए ब्रिटिश सरकार के साथ संधि की.
1849 : द्वितीय आंग्ल सिख युद्ध के दौरान चिलियांवाला की प्रसिद्ध लड़ाई शुरू हुई.
1889 : असमी युवकों ने अपनी खुद की साहित्यिक पत्रिका ‘जानकी’ शुरू की.
1948 : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हिन्दू-मुस्लिम एकता बनाये रखने के लिये कलकत्ता में आमरण अनशन शुरू किया, जो उनके जीवन का अंतिम अनशन था.
1964 : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हिंदू और मुसलमानों के बीच भयानक सांप्रदायिक दंगे, जिनमें कम से कम 100 लोग मारे गए और 400 से ज़्यादा लोग घायल हुए.
1993 : अमेरिका और उसके सहयोगियों ने दक्षिणी इराक में नो फ़्लाई ज़ोन लागू करने के लिए हवाई हमले किए.
2001: मध्य अमेरिकी शहर सान साल्वाडोर में भूकंप ने तबाही मचाई। एक हजार से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका.
2006 : ब्रिटेन ने परमाणु कार्यक्रम को लेकर ईरान पर सैन्य आक्रमण से इनकार किया.
2010 : अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट के कारण जर्मनी की अर्थव्यवस्था में साल 2009 के दौरान 5% की गिरावट दर्ज की गई। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से इसे अब तक की सबसे बड़ी गिरावट कहा गया.
2012 : इटली के समुद्र तट पर एक यात्री जहाज कोस्टा कॉनकार्डिया डूबा| जहाज में सवार 4232 यात्री और चालक दल में से 15 लोगों की मौत हो गयी.