हर तारीख की अपनी एक कहानी होती है. 22 सितंबर खुद में बहुत सी घटनाऐं समेट हुए है. चलिए जानते है 22 सितंबर को दर्ज घटनाओं के बारे में सिलसिलेवार तरीके से... सबसे पहले हम बात करेगें 1539 की घटना के बारे में. हर साल 22 सितंबर को गुरु नानक देव की पुण्यतिथि मनाई जाती है. सिखों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव का करतारपुर में 1539 में निधन हुआ था. गुरु नानक देव एक महान दार्शनिक, समाज सुधारक, धर्म के ज्ञाता थे. सिख धर्म की मान्यताओं के अनुसार उन्होंने अपने अनुयायियों को 10 सिद्धांत दिए. ये सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं.
22 सितंबर 1792 को फ्रांस गणराज्य की स्थापना हुई. इसने नागरिकों को वोट देने के अधिकार के साथ ही नए संविधान में आम लोगों के प्रतिनिधित्व की बात हुई. इसके अलावा धर्म को राजनीति से अलग कर दिया गया. आम आदमी की पहचान बनी और उसे प्रतिनिधित्व मिला.
इतिहास के पन्नों में 22 सितंबर 1949 का दिन सोवियत संघ के पहले परमाणु बम परीक्षण के लिए भी याद किया जाएगा. इसका कोड नेम 'फस्ट लाइटनिंग' था. इसे कजाकिस्तान में सेमिपलाजिंस्क में रिमोट के जरिए टेस्ट किया गया. रूस को परमाणु शक्ति बनाने में एक अमेरिकी वैज्ञानिक थियोडोर हॉल भी शामिल थे, जो सोवियत संघ को परमाणु हथियारों के बारे में गुप्त जानकारी मुहैया कराते थे.
क्रिकेट की दुनिया में टाइगर के नाम से मशहूर मंसूर अली खान पटौदी ने 22 सितंबर 2011 को ज़िंदगी की अन्तिम सांस ली. बता दें पटौदी रियासत के 9 वें नवाब थे और उन्होंने ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की थी. वहीं, टीम में क्रिकेट भी खेलते थे और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की क्रिकेट टीम के कप्तान बना दिए गए थे.
1539 - सिख संप्रदाय के पहले गुरु नानक देव जी का करतारपुर में निधन. पाकिस्तान स्थित इस जगह को अब डेरा बाबा नानक के नाम से जाना जाता है.
1599 : लंदन के फाउंडर हॉल में 21 व्यापारियों की बैठक हुई, जिसमें भारत के साथ कारोबार के लिए एक नयी कंपनी स्थापित करने के बारे में चर्चा की गई.
1903 - अमेरिकी नागरिक इटालो मार्चिओनी को आइसक्रीम कोन के लिए पेटेंट मिला.
1914 - मद्रास बंदरगाह पर जर्मनी के युद्धपोत इम्देन ने बमबारी की.
1955 - ब्रिटेन में टेलीविजन का व्यावसायीकरण शुरू.
1965 : भारत पाकिस्तान के बीच संयुक्त राष्ट्र की पहल पर युद्ध विराम.
1966 : अमेरिकी यान सर्वेयर 2 चंद्रमा की सतह से टकराया.
1977 : विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ी पेले के नेतृत्व में अमेरिका की कोसमोस फुटबॉल टीम दो प्रदर्शनी मैच खेलने के लिए कलकत्ता पहुंची.
1979 : जमात-ए-इस्लाम संगठन के संस्थापक सदस्य मौलाना अब्दुल अली मौदूदी का निधन.
1980 : ईरान और इराक के बीच चल रहा सीमा संघर्ष युद्ध में बदला.
1988 : कनाडा सरकार ने द्वितीय विश्व युद्ध में जापान और कनाडा के नागरिकों की नजरबंदी के लिए माफी मांगी.
1992 : संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बोस्निया और हेरजेगोविना के बीच युद्ध में भूमिका के लिए यूगोस्लाविया को निष्कासित किया.
2011 : भारतीय योजना आयोग ने उच्चतम न्यायालय में दाखिल हलफनामे में शहरों में 965 रुपये और गांवों में 781 रुपये प्रति महीना खर्च करने वाले व्यक्ति को गरीब मानने से इंकार किया.
2018 : ईरान में वार्षिक सैन्य परेड पर आतंकवादियों का हमला, महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 29 लोग मारे गए. हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली.
2020: दिग्गज मराठी अदाकारा आशालता वाबगांवकर का निधन .