25 अगस्त का इतिहास खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए याद किया जाता है. आज ही के दिन साल 1957 में भारतीय पोलो टीम ने फ्रांस में खेली गई विश्व पोलो चैंपियनशिप में खिताबी जीत हासिल की थी. इसी के साथ आज ही के दिन 2001 में ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज शेन वार्न ने टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट पूरे किए थे.
25 अगस्त का इतिहास एक महान शख्स को अलविदा कहने का भी दिन हैं. आज ही के दिन साल 2012 में 82 साल की आयु ने अमेरिकी एस्ट्रोनॉट नील आर्मस्ट्रांग का निधन हुआ था. बात दें नील चांद पर कदम रखने वाले पहले व्यक्ति थे. उनकी मौत के उपरांत उनके पार्थिव शरीर को महासागर में दफ्न किया गया था.
25 अगस्त का दिन भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका के लिए भी बेहद अहम है. आज ही के दिन साल 2011 में श्रीलंका ने 28 साल से चले आ रहे घोषित आपातकाल को खत्म किया था. बात दें अलग राष्ट्र की मांग करने वाले LTTE विद्रोहियों से निपटने के लिए ये आपातकाल साल 1983 में लगाया गया था.
1351: सुल्तान फिरोजशाह तुग़लक़ तृतीय की ताजपोशी.
1916: टोटनबर्ग के युद्ध में रूस ने जर्मनी को पराजित किया।
1917: ब्रिटिश इंडिया आर्मी में सेवाएं दे रहे 7 भारतीयों को पहली बार किंग्स कमीशन मिला.
1940: लिथुआनिया, लातविया और एस्तोनिया सोवियत संघ में शामिल हुए.
1957: भारतीय पोलो टीम ने विश्व कप जीता.
1963: सोवियत संघ के नेता जोसेफ स्टालिन के सोलह विरोधियों को फांसी पर चढ़ा दिया गया.
1977: सर एडमंड हिलेरी का सागर से हिमालय अभियान हल्दिया बंदरगाह से शुरू.
1980: जिम्बाब्वे संयुक्त राष्ट्र में शामिल हुआ.
1988: ईरान और इराक के बीच लंबे युद्ध के बाद सीधी बातचीत का दौर शुरू.