India Global Forum में editorji Technologies के फाउंडर विक्रम चंद्रा (Vikram Chandra) से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने खास बातचीत की. बातचीत के दौरान अमित शाह ने ग्लोबल मीडिया और भारतीय इंडस्ट्री पर खुलकर अपनी बात रखी.
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने आगे अपनी स्पीच में भारतीय इंडस्ट्री के लोगों के लिए कहा कि "अब भारतीय इंडस्ट्री जगत को अपना साइज और स्किल बढ़ाने का समय आ गया है".
गृह मंत्री शाह ने आगे कहा कि 'अब हमें अपने लक्ष्य तय करने होंगे और ग्लोबल लेवल की कंपनियों के हेड क्वाटर्स को ज्यादा से ज्यादा भारत में लाना होगा'.
ये भी पढ़ें: India Global Forum: क्या पीएम मोदी की तरह अमित शाह भी नहीं लेते छुट्टी? गृह मंत्री ने खुद दिया जवाब
आगे मीडिया के बारे में बोलते हुए शाह ने कहा कि "मैं मीडिया को ये कहना चाहूंगा कि कोई भी रेटिंग ऐजेंसी हमारे फ्यूचर पोटेंशियल का ऑंकलन कर ही नहीं सकती.फ्यूचर हमारा बहुत ब्राइट है और हम बहुत तेजी से आगे की तरफ बढ़ने जा रहे हैं.आगे गृह मंत्री शाह ने कहा कि जो लक्ष्य नरेंद्र मोदी जी ने 2047 तक विकसित भारत और दुनिया में तीसरे नंबर के अर्थ तंत्र का उसको हम जरूर एचीव करेंगे.