How to avoid Heart attack : हाल के दिनों में हार्ट अटैक (Heart attack) के मामले काफी बढ़ गए हैं. डराने वाली बात यह है कि शारीरिक रुप से स्वस्थ दिख रहे कई व्यक्ति अचानक चलते-फिरते इसका शिकार हो जा रहे हैं. ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि मरीज अचानक ही गिर जाता है और जब तक लोग इसे समझते हैं तब तक शख्स की मौत हो जाती है. इसलिए ज्यादातर मामलों में मरीज़ को बचाने तक की कोशिश भी नहीं हो पाती.
और पढ़ें- Live Death: देखते ही देखते युवक ने तोड़ दिया दम, देखें मौत का Live वीडियो
ताज़ा मामला जम्मू के बिश्नेह तहसील की है. जहां जागरण कार्यक्रम के दौरान एक कलाकर स्टेज पर डांस करते हुए अचानक ही स्टेज पर गिर जाता है. सामने सैकड़ों दर्शक बैठे रिकॉर्डिंग करते रहते हैं लेकिन उन्हें यह ऐहसास तक नहीं होता कि कलाकार कला नहीं दिखा रहा है बल्कि ज़िंदगी की कुछ आख़िरी सांसे गिन रहा है. रिकॉर्डिंग करते, तालियां बजाते दर्शक जब तक यह भेद समझ पाते हैं कि यह एक्ट का हिस्सा नहीं है, कुछ गड़बड़ है तब तक वह कलाकार दम तोड़ चुका होता है.
और पढ़ें- Viral Video: जम्मू में पार्वती के रोल में नाच रहे शख्स को आया हार्ट अटैक, स्टेज पर ही हो गई मौत
आख़िर इस तरह के मामले क्यों बढ़ गए हैं? आपके हृदय की सेहत ठीक है कि नहीं? वो कौन से लक्षण हैं, जिसे देखकर सतर्क हो जाना चाहिए? हृदय को सेहतमंद कैसे बनाएं? और हृदय की सेहत को कंट्रोल रखने के अन्य क्या उपाय हैं?
और पढ़ें- Viral Video: क्लिनिक में बैठे मरीज को आया हार्ट अटैक, डॉक्टर ने ऐसे बचाई जान
ये कुछ ऐसे सवाल हैं जिसे जानना लोगों के लिए बेहद जरूरी है. तो सुनिए क्या कहते हैं जाने माने कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. मोहसिन वली... आपकी जानकारी के लिए बता दूं डॉ. वली, पूर्व राष्ट्रपति आर वेंकटरमण, शंकरदयाल शर्मा और प्रणब मुखर्जी के मानद चिकित्सक रह चुके हैं.