India Global Forum: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान में अब बेहद कम वक्त बचा है. इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मुंबई में 'इंडिया ग्लोबल फोरम' समिट में हिस्सा लिया. 'इंडिया ग्लोबल फोरम' में एडिटरजी के विक्रम चंद्रा के साथ बातचीत में अमित शाह ने आगामी चुनावों के बारे में बात की और विश्वास जताया कि इस बार NDA को 400 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. अमित शाह ने इस दौरान आर्टिकल-370, अर्थव्यवस्था और नक्सलवाद जैसी चुनौतियों पर भी बात की.
अमित शाह ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में 'अबकी बार 400 के पार' के नारे पर कहा, ''बीजेपी ने हर कदम पर अपने आपको साबित करके दिखाया है.' उन्होंने देश की जनता से अपील करते हुए कहा, 'इस बार भी 400 के पार करा दो, भारत को पूर्ण विकसित देश बनाने की जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी के नेता और पीएम मोदी की है और ये निश्चित रूप से होगा.''
भारतीय अर्थव्यवस्था पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि ''भारतीय अर्थव्यवस्था पूरी दुनिया में तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है''. अमित शाह ने आतंकवाद और चरमपंथ के मुद्दे पर कहा कि, "देश काफी समस्याओं से ग्रसित था और मोदी सरकार ने सबसे संवाद का रास्ता खोला, साथ ही जो लोग मेनस्ट्रीम में आना चाहते थे, उन्हें मुख्यधारा में लाया गया."
छुट्टी के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि ''एक प्रकार से मैं अभी छुट्टी पर ही हूं. जब काम में बदलाव होता है तो मन और शरीर दोनों की थकान दूर हो जाती है. छुट्टी उन लोगों के लिए जरूरी होती है जिनके लक्ष्य समाप्त होने की कगार पर होते हैं. मोदी जी ने जो लक्ष्य रखा है इसमें देश के किसी युवा को छुट्टी लेने का अधिकार नहीं है.''
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ''कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ हमारा अप्रोच रहता है. दूसरी तरफ सामाजिक विकास को बढ़ावा देना है. आज कश्मीर के अंदर जितना भी इन्वेस्टमेंट 60 साल में आया था, उतना ही इन्वेस्टमेंट बीते 5 सालों में आया है. आर्टिकल 370 के हटने के बाद ढेर साले कन्फ्यूजन हट गए हैं. इसके साथ ही वहां पर विकास को बढ़ावा देना है.''