India Global Forum: बीजेपी नेताओं की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अक्सर दावा किया जाता है कि वो छुट्टी नहीं लेते हैं. देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी मुंबई में 'इंडिया ग्लोबल फोरम' समिट में हिस्सा लेते हुए यही दावा किया. इस दौरान समिट में एडिटरजी के विक्रम चंद्रा ने गृह मंत्री से पूछा कि क्या अमित शाह को छुट्टी लेने का अवसर मिलता है.
छुट्टी के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि ''एक प्रकार से मैं अभी छुट्टी पर ही हूं. जब काम में बदलाव होता है तो मन और शरीर दोनों की थकान दूर हो जाती है. छुट्टी उन लोगों के लिए जरूरी होती है जिनके लक्ष्य समाप्त होने की कगार पर होते हैं. मोदी जी ने जो लक्ष्य रखा है इसमें देश के किसी युवा को छुट्टी लेने का अधिकार नहीं है.''
अमित शाह ने आगे कहा कि ''किसी युवा को थकने का अधिकार नहीं है. अविरत रूप से 2047 तक काम करते रहना है.''